सेक्स से भी फैल सकता है कोरोना वायरस? संक्रमित पुरुषों के स्पर्म में मिला कोविड-19 वायरस: स्टडी

चीन के शोधकर्तांओं ने एक अध्ययन में खुलासा किया है कि कोविड-19 सेक्स के माध्यम से भी फैल सकता है. शोधकर्ताओं की मानें तो अगर कोई कोरोना संक्रमित पुरुष किसी के साथ सेक्स करता है तो उसे भी संक्रमण हो सकता है, क्योंकि कोविड-19 संक्रमित पुरुषों के स्पर्म यानी वीर्य में कोरोना वायरस मिला है. इस अध्ययन को अमेरिकन मेडिकल एसोसिएशन के जर्नल में प्रकाशित किया गया है.

सेक्स से फैल सकता है कोरोना वायरस (Photo Credits: Pixabay)

कोरोना वायरस (Coronavirus) का तोड़ निकालने और उसके नए लक्षणों का पता लगाने के लिए दुनिया भर के शोधकर्ता लगातार शोध कर रहे हैं. हालांकि अब तक यह माना जा रहा था कि कोरोना वायरस सेक्स (Sex) यानी यौन संबंध बनाने से नहीं फैलता है, लेकिन चीन के शोधकर्तांओं ने हाल ही में हुए एक अध्ययन में खुलासा किया है कि कोविड-19 सेक्स (Coronavirus Can Spread Through Sex) के माध्यम से भी फैल सकता है. शोधकर्ताओं की मानें तो अगर कोई कोरोना संक्रमित पुरुष किसी के साथ सेक्स करता है तो उसे भी संक्रमण हो सकता है, क्योंकि कोविड-19 संक्रमित पुरुषों (COVID-19 Infected Men) के स्पर्म यानी वीर्य (Semen) में कोरोना वायरस मिला है. इस अध्ययन को अमेरिकन मेडिकल एसोसिएशन के जर्नल में प्रकाशित किया गया है.

अध्ययन शांगक्यू म्युनिसिपल अस्पताल (Shangqiu Municipal Hospital)  किया गया है. इस अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कोरोना संक्रमित 38 पुरुषों की जांच की गई, जिसमें से 6 मरीजों के सीमेन में कोरोना वायरस मिलने की पुष्टि हुई है. बताया जा रहा है कि इन 6 संक्रमितों में से कुछ पहले ही ठीक हो चुके हैं, बावजूद इसके उनके स्पर्म में कोविड-19 वायरस का संक्रमण मिला है. हालांकि चीन के शोधकर्ताओं ने यह दावे के साथ नहीं कहा है कि सेक्स करने से कोरोना संक्रमण फैल सकता है या नहीं. यह भी पढ़ें: Self Isolation Meaning: सेल्फ आइसोलेशन मतलब क्या? जानें इस दौरान व्यक्ति को किन बातों का रखना चाहिए ख्याल और यह क्वारेंटाइन से है कितना अलग

हालांकि चीन के शोधकर्ताओं ने इस बात का आंशका जरूर जताई है कि अगर कोरोना संक्रमित पुरुष किसी के साथ सेक्स करता है तो इससे उसे संक्रमण का खतरा हो सकता है. चीनी वैज्ञानिकों का कहना है कि हमें कम संख्या में ही कोरोना से संक्रमित ऐसे मरीज मिले हैं, जिनके स्पर्म में कोरोना वायरस मिला है. शोधकर्ताओं का कहना है कि इस पर अधिक जानकारी इकट्ठा करने के लिए हमें ज्यादा मरीजों की जांच करनी पड़ेगी, क्योंकि यह मुमकिन है कि भविष्य में कोरोना यौन संचारित रोगों (STD) की श्रेणी में आ जाए.

संक्रमित पुरुष के वीर्य में कोरोना वायरस कितने लंबे समय तक जीवित रह सकता है यह जानने के लिए कोई फॉलो अप नहीं किया गया था, लेकिन टीम ने यह चेतावनी जरूर दी है कि संक्रमण के दौरान या कोरोना वायरस से उबरने के दौरान पीड़ित पुरुष सेक्स करने से परहेज करें या फिर सुरक्षित यौन संबंध बनाएं. उनका कहना है कि संयम या कंडोम का इस्तेमाल इन रोगियों के लिए निवारक साधन के तौर पर काम कर सकता है. इस नए अध्ययन के बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि अब कोरोना वायरस रोगी पुरुषों के खून या सलाइवा से ही बचना काफी नहीं, बल्कि उनके साथ सेक्स करना भी कोरोना संक्रमण को न्योता दे सकता है. यह भी पढ़ें: COVID Toes: अंगूठों या पैरों में सूजन की समस्या को न करें नजरअंदाज, यह हो सकता है कोरोना वायरस का लक्षण, जानें क्या कहते हैं त्वचा विशेषज्ञ

इस बीच चीन में ही किए गए एक अन्य अध्ययन के विपरित विचार भी हैं. तोंगजी मेडिकल कॉलेज (Tongji Medical College) में हुए एक अध्ययन में 34 संक्रमित चीनी पुरुषों के वीर्य में वायरस के कोई सबूत नहीं पाए गए. अध्ययन फर्टिलिटी एंड स्टेरिलिटी नामक पत्रिका में प्रकाशित हुआ था. अब तक यह भी निश्चित रूप से ज्ञात नहीं है कि संक्रमित पुरुषों के स्पर्म ने कोरोना वायरस संक्रमण दर में योगदान दिया है या नहीं, लेकिन इस नए अध्ययन में स्पर्म से कोरोना वायरस फैलने की संभावना जरूर जताई गई है, लेकिन शोधपत्र में इसकी पुष्टि नहीं की गई है.

Share Now

\