COVID-19 Vaccine: क्या स्मोकिंग की लत से कोरोना वैक्सीन का प्रभाव हो सकता है कम? जानें इससे जुड़ी जरूरी बातें
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

देश में कोरोना वायरस (Coronvirus) संक्रमण की दूसरी लहर (Second Wave of COVID-19) के प्रकोप के बीच संक्रमण के आंकड़ों में तेजी से बढ़ोत्तरी का सिलसिला जारी है. कोरोना संकट (Corona Crisis) की इस घड़ी में कोविड-19 (COVID-19) के सभी प्रोटोकॉल का पालन करने के अलावा खुद को संक्रमण से बचाने का एकमात्र तरीका है कोरोना वैक्सीनेशन (Coronavirus Vaccination). हालांकि देश में कोरोना की बेकाबू होती रफ्तार को देखते हुए टीकाकरण की प्रक्रिया को भी तेज कर दिया गया है. आज यानी 1 मई से 18 साल से अधिक उम्र वाले लोगों के लिए टीकाकरण अभियान शुरू हो चुका है. इस बीच सवाल यह है कि क्या कोरोना वायरस की वैक्सीन लेने के बाद स्मोकिंग (Smoking) किया जा सकता है? क्या धूम्रपान COVID-19 वैक्सीन के प्रभाव को कम कर सकता है? चलिए जानते हैं इससे जुड़ी महत्वपूर्ण बातें.

विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, जो लोग स्मोकिंग यानी धूम्रपान करते हैं, उनमें कोरोना वायरस संक्रमण होने का खतरा अधिक होता है. ऐसे में संक्रमण से बचने के लिए उनका जल्द से जल्द टीकाकरण कराना महत्वपूर्ण होता है. इतना ही नहीं, धूम्रपान से फेफड़ों की क्षमता भी कम हो जाती है और सांस से जुड़ी बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. कई रिपोर्टों में कहा गया है कि धूम्रपान करने वालों को गंभीर कोविड-19 परिणामों का अनुबंध करने का अधिक जोखिम है. यह भी पढ़ें: Home Isolation: क्या आप होम आइसोलेट हो रहे हैं? जानें कैसा हो आइसोलेशन रूम और कैसे करें कोविड पेशेंट का उपचार?

हाल ही में डॉ. विशाखा, जो एक पोषण विशेषज्ञ हैं, उन्होंने इंस्टाग्राम पर सुझाव दिया कि लोगों को कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली डोज लेने के बाद स्मोकिंग नहीं करना चाहिए, क्योंकि इससे एंटीबॉडी की प्रतिक्रिया कम हो सकती है. धूम्रपान करने वाले जरूरत पड़ने पर एक निकोटिन पैच या गम का इस्तेमाल कर सकते हैं, लेकिन स्मोकिंग से बचना चाहिए.

डॉक्टर ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की एक सीरीज शेयर की, जहां उन्होंने उन सभी महत्वपूर्ण बातों का जिक्र किया है, जिनका पालन कोरोना वैक्सीन लेने वाले व्यक्ति को करना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने यह भी उल्लेख किया है कि टीका लगवाने से पहले लोगों को रोजाना कम से कम 6 घंटे की नींद जरूरी लेनी चाहिए.