आयुर्वेद से निखरेगी आपकी त्वचा, आपकी खूबसूरती पर लगेंगे चार चांद
Skincare Representative Image (Photo Credits: Wikimedia Commons)

भाई खुबसूरत कौन नहीं दिखना चाहता, और ख़ास कर महिलाएं. और इसी चक्कर में लोग कई तरह के प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करते हैं. कई प्रोडक्ट्स तो आपकी त्वचा को नुकसान भी पहुंचाते हैं. मगर हर्बालाइफ इंडिया ने व्रिटिलाइफ आउटर न्यूट्रिशन रेंज के लॉन्च की घोषणा की है.यह भारतीय लग्जरी स्किनकेयर बाजार में अपने तरह की नई पेशकश है. इस स्किनकेयर रेंज में फेशियल क्लेंज़र, फेशियल टोनर, फेशियल सीरम और मॉइस्चराइज़र शामिल हैं.

हर्बालाइफ इंडिया के प्रबंध निदेशक, अजय खन्ना ने कहा, " हर्बालाइफ, भारत में अपने विकास के अगले चरण में प्रवेश करने के लिए तैयार है, ऐसे में हम व्रिटिलाइफ आउटर न्यूट्रिशन रेंज को लॉन्च करने के लिए उत्साहित हैं. यह रणनीतिक विस्तार, न केवल हमारे उत्पाद पोर्टफोलियो में विविधता पेश कर रहा है, बल्कि उच्च गुणवत्ता वाले स्किनकेयर समाधान देने के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है.एक ज़िम्मेदार स्वास्थ्य और वेलनेस कंपनी के रूप में, हमें विश्वास है कि हमारी स्किनकेयर रेंज, भारत में लोगों की बाहरी पोषण संबंधी जरूरतों को प्रभावी ढंग से पूरा करेगी. ये उत्पाद प्राचीन भारत के सौंदर्य संबंधी तरीकों को उन्नत, विज्ञान-समर्थित फॉर्मूलेशन के साथ लोगों करने के हमारे विचारों के मूर्त रूप हैं."

भारतीय सौंदर्य उद्योग तेजी से बढ़ रहा है, जिसमें आयुर्वेदिक उत्पादों में भी उल्लेखनीय वृद्धि हो रही है.वेरिफाइड मार्केट रिसर्च (वीएमआर) के हाल ही में एक अध्ययन से पता चला कि आयुर्वेदिक सौंदर्य उत्पादों का बाज़ार फल-फूल रहा है, जिसका वर्तमान मूल्य 8-9 अरब डॉलर है. इसके अतिरिक्त, मौजूदा 646 बिलियन डॉलर के वैश्विक सौंदर्य और व्यक्तिगत देखभाल बाज़ार में आयुर्वेद की हिस्सेदारी 2028 तक 21.1 बिलियन डॉलर तक पहुंच जाएगी.प्राकृतिक समाधानों के प्रति उपभोक्ताओं के बढ़ते रुझान को देखते हुए, व्रिटिलाइफ आउटर न्यूट्रिशन रेंज एक शानदार और प्रभावी रेंज पेश कर बढ़ते रुझान और मांग का लाभ उठा रही है, जो आज के दौर में त्वचा की देखभाल के लिए प्राचीन जड़ी-बूटियों का उपयोग कर रही है.