Happy Hariyali Teej 2024: इस हरियाली तीज पर अपनों को दें, जीवन को हरा-भरा रखने वाले शुभ संदेश!
हिंदी पंचांग के अनुसार हर वर्ष सावन शुक्ल पक्ष की तृतीया को हरियाली तीज का धार्मिक त्योहार मनाया जाता है. सनातन धर्म में इस पर्व का विशेष महत्व है. इस दिन सुहागन महिलाएं अखंड सौभाग्य हेतु तथा कुंवारी कन्याएं मनपसंद वर के लिए भगवान शिव एवं माता पार्वती की पूजा अर्चना करती हैं.
हिंदी पंचांग के अनुसार हर वर्ष सावन शुक्ल पक्ष की तृतीया को हरियाली तीज का धार्मिक त्योहार मनाया जाता है. सनातन धर्म में इस पर्व का विशेष महत्व है. इस दिन सुहागन महिलाएं अखंड सौभाग्य हेतु तथा कुंवारी कन्याएं मनपसंद वर के लिए भगवान शिव एवं माता पार्वती की पूजा अर्चना करती हैं. इससे दाम्पत्य जीवन में मधुरता के साथ-साथ सुख-शांति और समृद्धि आती है. इस वर्ष यह त्योहार 7 अगस्त 2024 को मनाया जायेगा. इस दिन महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं, हरे कांच की चूड़ियां पहनकर पूजा-अर्चना करेंगी, और एक दूसरे को हरियाली तीज की बधाइयां देंगी. अगर आप भी इस परंपरा का निर्वाह करना चाहते हैं, तो यहां कुछ रोचक और उत्साहवर्धन करने वाले कोट्स दिये जा रहे हैं...
हरियाली तीज पर बन रहा शुभ मुहूर्त एवं अति लाभकारी शिव योग
विभिन्न पंचांगों के अनुसार इस वर्ष सावन माह शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि की शुरुआत 6 अगस्त 2024 को 07.42 PM को होकर अगले दिन 7 अगस्त 2024 को 10.05 PM पर खत्म होगी. इस तरह उदया तिथि के नियमों के अनुसार 7 अगस्त 2024 को हरियाली तीज का व्रत एवं पूजा सम्पन्न किया जाएगा, तथा इस वर्ष हरियाली तीज को शिव योग का निर्माण भी हो रहा है, जो जातकों के लिए बेहद शुभ साबित हो सकता है. क्योंकि ज्योतिषियों का मानना है कि भगवान शिव एवं माता पार्वती की पूजा के लिए शिव योग सबसे लाभकारी योग होता है. इस दिन शिवजी के पूजा-व्रत का संपूर्ण फल प्राप्त होता है. नोट करें कब से कब तक रहेगा शिव योग. यह भी पढ़ें : Nag Panchami 2024: प्राचीन परंपराओं वाले नागपंचमी पर्व के दिन गुड़िया को क्यों पीटते हैं? जानें एक रोचक कथा!
शिव योगः 11.41 AM (7 अगस्त 2024, बुधवार) से शुरू होकर अगले दिन तक रहेगा.
हरियाली तीज पर अपने मित्र-परिजनों को शेयर करें
* ‘हरियाली तीज पर आपके जीवन में, नई हरियाली और खुशियों की शुरुआत हो.’
* ‘इस हरियाली तीज पर हरा रंग ही नहीं, बल्कि हर दिल में प्रेम और खुशियों की हरीतिमा फैले.’
* ‘रंग-बिरंगी हरियाली और मनमोहक बहारों के साथ, हरियाली तीज की ढेर सारी शुभकामनाएं!’
* ‘हरियाली तीज का ये पर्व लाए आपके जीवन में सुख, समृद्धि और हरी-भरी खुशियों की बहार. बहुत बहुत मुबारक हो आपको यह त्योहार‘
* ‘सजीव हरियाली और सुखद मौसम के साथ, हरियाली तीज पर हर दिन हरा-भरा हो आपका जीवन.‘
* ‘हरियाली तीज पर नए सपनों की शुरुआत और पुराने दुखों की समाप्ति की शुभकामनाएं.‘
* ‘फूलों की खुशबू और हरी-भरी तीज के साथ, आपके जीवन में हमेशा खुशियाँ और उल्लास बना रहे.‘
* ‘हरियाली तीज का यह दिन लाए आपके जीवन में नयी ऊर्जा और नई उम्मीदों की रौशनी.‘
* ‘इस हरियाली तीज पर, हर दिन को हरा-भरा बनाएं और खुशियों से भर दें.‘
* ‘हरियाली तीज पर खुद को और अपने परिवार को हरे-भरे और खुशहाल जीवन की शुभकामनाएं.‘
* ‘बारिश की बूंदे इस सावन में फैलाएं चारों ओर हरियाली
ये ‘हरियाली’ का त्यौहार हर ले जाए आपकी सब परेशानी!
हरियाली तीज की बधाई.’
ये कोट्स आपके हरियाली तीज के उत्सव को और भी खास बना सकते हैं.’