Happy Hariyali Teej 2019 Wishes: हरियाली तीज के शुभ अवसर पर सुहागनों और रिश्तेदारों को Whatsapp, facebook, एसएमएस, एचडी जीआईएफ जरिए ये मैसेजेस भेजकर दें शुभकामनाएं
हरियाली तीज की शुभकानाएं, (फोटो क्रेडिट्स: फाइल फोटो)

Hariyali Teej 2019 Wishes: पति-पत्नी के प्यार को समर्पित हरियाली तीज इस बार 3 अगस्त को मनाया जाएगा. यह पर्व सावन के सोमवार के बाद की तृतीया पर आती है. आस्था, उमंग, सौंदर्य और प्रेम का यह उत्सव शिव-पार्वती के पुनर्मिलन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है. चारों तरफ हरियाली होने के कारण इसे हरियाली तीज कहते हैं. यह त्योहार उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्यप्रदेश भाग में ज्यादा मनाया जाता है. महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं. सुहागन महिलाएं हरियाली तीज के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान कर सोलह श्रृंगार करती हैं. उसके बाद अपने पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत का प्रण लेती हैं. कुंवारी लड़कियां भी अच्छे पति की प्राप्ति के लिए इस दिन व्रत रखती है. इस दिन माता पार्वती और शिव की पूजा की जाती है.

पौराणिक कथा अनुसार इस दिन माता पार्वती सैकड़ों वर्षों की कठोर साधना के बाद भगवान शिव से मिली थीं. यह भी कहा जाता है कि माता पार्वती ने भगवान शिव को पति रूप में पाने के लिए १०७ बार जन्म लिया उसके बाद भी माता पार्वती को शिव पति रूप में प्राप्त न हो सके. १०८ वीं बार माता पार्वती ने जब पर्वत राज हिमालय के घर जन्म लिया तब श्रावण मास की शुक्ल पक्ष तृतीय को भगवान शिव उन्हें पति रूप में प्राप हुए. तब से इस व्रत का प्रारम्भ हुआ. इस अवसर पर जो सुहागन महिलाएं सोलह श्रृंगार कर शिव पार्वती की पूजा करती हैं उनका सुहाग लंबी अवधि तक बना रहता है. माता पार्वती के कहने पर श‌िव जी ने आशीर्वाद द‌िया क‌ि जो भी कुंवारी कन्या इस व्रत को रखेगी और श‌िव पार्वती की पूजा करेगी उनके व‌िवाह में आने वाली बाधाएं दूर होंगी साथ ही योग्य वर की प्राप्त‌ि होगी. हरियाली तीज के शुभ अवसर पर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को नीचे दिए गए मैसेजेस व्हाट्सऐप, फेसबुक, ग्रीटिंग्स के जरिए भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Hariyali teej 2018: जानें क्यों हरियाली तीज का व्रत महिलाओं के लिए है इतना खास

सावन लाया है

हरियाली तीज का त्योहार

बुला रही है आपको

खुशियों की बहार

हरियाली तीज की शुभकामनाएं!

(फाइल फोटो )

तीज है उमंगों का त्योहार

फूल खिले हैं बागों में,

बारिश की है फुहार

दिल से आपको मुबारक हो,

हरियाली तीज का त्योहार

हरियाली तीज की शुभकामनाएं!

(फाइल फोटो )

बारिश की बूंदें सावन में फैलाए

चारों ओर हरियाली,

हरियाली तीज का त्योहार ले जाए,

आपकी सभी परेशानी

हरियाली तीज की शुभकामनाएं!

(फाइल फोटो )

व्रत तीज का है बहुत ही मधुर प्यार का,

दिल की श्रद्धा और सच्चे विश्वास का,

बिछिया पैरों में और मांग में हो सिंदूर

हर जन्म में बने तू ही मेरा पिया

हरियाली तीज की शुभकामनाएं!

(फाइल फोटो )

माता तीज आप पर अपनी कृपा हमेशा बनाए रखें

आपको तीज की हार्दिक शुभकामनाएं!

(फाइल फोटो )

हम आशा करते हैं कि ऊपर दिए गए हरियाली तीज के मैसेजेस आपके रिश्तेदारों और प्रियजनों को शुभकामनाएं देने के काम जरुर आएंगे.