पूरे भारत में हिन्दू हरियाली तीज बहुत ही धूम धाम से मनाते हैं, सुहागन महिलाएं इस दिन का बेसब्री से इन्तजार करती हैं. इस वो सोलह श्रृंगार कर अपने पति की लम्बी उम्र के लिए व्रत रखती हैं. यह पर्व सावन के सोमवार के बाद की तृतीया पर आती है. हर साल हरियाली तीज का त्यौहार श्रावण मास की शुक्लपक्ष की तृतीया के दिन मनाया जाता है. इस साल हरियाली तीज 3 अगस्त याने शनिवार को मनाई जा रही है. इन दिन सुहागनें पति की लंबी उम्र के लिए निराजल व्रत रखती हैं. शाम को माता पारवती और भगवान शिव की पूजा के बाद पानी ग्रहण करती हैं. इस त्योहार को ज्यादातर महिलाएं अपने मायके में मनाती हैं. इस दिन महिलाएं दिन भर का उपवास रखती हैं और पति सहित समस्त घर के सुख, समृद्धि की कामना करती हैं. अगर महिला ससुराल में है तो इस दिन खासतौर पर मायके से उनके लिए कपड़े, गहने, श्रृंगार का सामान, मेहंदी, मिठाई और फल आदि भेजे जाते हैं. सावन के महीने में हर ओर हरियाली होती है और प्रकृति अपना सौंदर्य बिखेर रही होती है. ऐसे में इस दिन झूला झूलने का भी विशेष महत्व है. हरियाली तीज के शुभ अवसर पर नीचे दिए गए मैसेजेस आप अपने दोस्तों को भेजकर शुभकामनाएं दे सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Hariyali teej 2018: जानें क्यों हरियाली तीज का व्रत महिलाओं के लिए है इतना खास
आया रे आया
तीज का त्योहार आया
संग में खुशियां और
ढेर सारा प्यार है लाया
हरियाली तीज की शुभकामनाएं!
चंदन की खुशबू
बादलों की फुहार
आप को मुबारक हो
ये पवित्र त्योहार!
हरियाली तीज की शुभकामनाएं!
आया तीज का त्यौहार,
सखियों हो जाओ तैय्यार,
मेंहंदी हाथो में रचा के,
कर लो सोलह श्रृंगार,
हरियाली तीज की शुभकामनाएं!
मेरा मन झूम-झूम नाचे
गाए तीज के हरियाले गीत
आज पिया संग झूलेंगे
संग में मनाएंगे हरियाली तीज
हरियाली तीज की शुभकामनाएं!
पेड़ों पर झूले
सावन की फुहार
मुबारक हो आपको
तीज का त्यौहार
हरियाली तीज की शुभकामनाएं!
माँ पार्वती आप पर अपनी कृपा हमेशा बनाए रखें,
आपको तीज की हार्दिक शुभकामनाएं!
मेहंदी से सजी हथेली, सुहागनों की खनकती
चूड़ियां और घेवर की मिठास,
हरियाली तीज की शुभकामनाएं!
हम आशा करते हैं कि ऊपर दिए गए हरियाली तीज के मैसेजेस आपके रिश्तेदारों और प्रियजनों को शुभकामनाएं देने के काम जरुर आएंगे.