Happy Birthday Mark Zuckerberg: फेसबुक के सीईओ और सह-संस्थापक मार्क जुकरबर्ग मना रहे हैं अपना 36वां जन्मदिन, जानें उनसे जुड़ी रोचक बातें
फेसबुक चेयरमैन मार्क जुकरबर्ग (Photo Credits-IANS )

Happy Birthday Mark Zuckerberg: दुनिया की सबसे बड़ी सोशल मीडिया कंपनी (Social Media Company) फेसबुक (Facebook) के सीआईओ और सह-संस्थापक (CEO And CO-Founder) मार्क जुकरबर्ग (Mark Zuckerberg) आज अपना 36वां जन्मदिन मना रहे हैं. उनका जन्म 14 मई 1984 को अमेरिका (America) के न्यूयॉर्क स्थित डाब्स फेरी में हुआ था. उनका पूरा नाम मार्क इलिएट जुकरबर्ग है, पर प्यार से लोग उन्हें मार्क कहकर बुलाते हैं. मार्क जुकरबर्ग के पिता एडवर्ड जुकरबर्ग एक डेंटिस्ट हैं, जबकि मां करेन केंपर एक साइकेट्रिस्ट हैं. मार्क जुकरबर्ग अपने परिवार के इकलौते बेटे हैं और उनकी तीन बहनें हैं. एक सफल अमेरिकन उद्यमी और सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक के सह-संस्थापक के तौर पर अपनी पहचान बनाने वाले मार्क को बचपन से ही कंप्यूटर से काफी लगाव था. मार्क जुकरबर्ग के 36वें जन्मदिन पर जानते हैं उनके जीवन से जुड़ी रोचक बातें (Interesting Facts About Mark Zuckerberg).

मार्क जुकरबर्ग से जुड़ी रोचक बातें

  • मार्क जुकरबर्ग को बचपन से ही कंप्यूटर का काफी शौक था और वे अपना ज्यादातर समय कंप्यूटर में प्रोग्रामिंग करते हुए बिताया करते थे. उनके पिता ने उन्हें एक C++ की किताब दी, जिसके बाद से मार्क का कंप्यूटर के प्रति लगाव और बढ़ गया और इसी किताब की बदौलत उनकी किस्मत भी बदली.
  • फेसबुक बनाने से पहले कॉलेज के दिनों में मार्क जुकरबर्ग ने फेसमास नाम की एक वेबसाइट लॉन्च की थी, इस वेबसाइट के जरिए मार्क को वह रास्ता दिखा, जहां से एक बुलंद इमारत की नींव रखी जा सकती थी.
  • मार्क जुकरबर्ग ने बचपन में एक मैसेजिंग प्रोग्राम बनाया था, जिसका उपयोग उनके पिता अपने डेंटल ऑफिस में किया करते थे.
  • जब मार्क जुकरबर्ग हाई स्कूल में पढ़ रहे थे, तभी उन्हें माइक्रोसॉफ्ट और एओएल जैसी टेक कंपनियों की ओर से नौकरी का प्रस्ताव मिला था.
  • साल 2004 में हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई के दौरान अपने दोस्तों के साथ मिलकर मार्क ने फेसबुक की शुरुआत की. जब इसे लॉन्च किया गया था, तब इसका नाम द फेसबुक था. बाद में साल 2005 में इसे फेसबुक नाम दिया गया. फेसबुक का हेड ऑफिस अमेरिका के कैलिफोर्निया में है.
  • मार्क जुकरबर्ग पर सोशल नेटवर्किंग साइट बनाने को लेकर किसी और का आइडिया चुराने का आरोप भी लगा था. हालांकि बाद में एक बड़ी रकम देकर इस बात को खत्म कर दिया गया.
  • साल 2005 में वेंचर कैपिटल एक्सेल ने फेसबुक में 12.7 मिलियन डॉलर का निवेश किया था. आज की तारीख में फेसबुक के साथ 2.6 बिलियन यूजर्स जुड़े हुए हैं.
  • साल 2010 में मार्क जुकरबर्ग को टाइम मैग्नीज के पर्सन ऑफ द ईयर और फोर्ब्स ने दुनिया के शक्तिशाली लोगों की लिस्ट में शामिल किया था. बता दें कि अपनी मेहनत और लगन के दम पर महज 23 साल की उम्र में ही वे अरबपति बन गए थे.
  • फेसबुक एक समय अपने कठिन दौर से गुजर रहा था, तब संघर्ष के दौर में मार्क को जीने की राह भारत से मिली. बताया जाता है कि मार्क भारत के उत्तराखंड में नीम किरोली बाबा के आश्रम आए थे और करीब एक महीने का वक्त आश्रम में बिताने के बाद उन्हें एहसास हुआ कि लोगों को जोड़ना ही सबसे सुखद काम है.
  • मार्क जुकरबर्ग की पत्नी एक चीनी महिला हैं, जिनका उनके जीवन में काफी महत्व है. अपनी पत्नी के लिए मार्क ने मैड्रिन भाषा भी सीखी थी. हालांकि वे इसमें पूरी तरह से पारंगत तो नहीं हैं, लेकिन इस भाषा को अच्छी तरह से समझ और बोल सकते हैं.

गौरतलब है कि हर शख्स को किसी न किसी खास चीज से लगाव होता है, लेकिन जो इसे खास दिशा देकर आगे बढ़ते हैं वो एक न एक दिन तरक्की का नया मुकाम हासिल जरूर करते हैं. मार्क जुकरबर्ग ने भी कंप्यूटर के प्रति अपने लगाव को नई दिशा दी और आज टेक कंपनियों का चमकता हुआ सितारा बन चुके हैं.