Gudi Padwa 2021: गुड़ी पड़वा से संबंधित 12 पौराणिक तथ्य, जिन्हें जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे

हिंदू धर्म के प्रमुख पर्वों में एक है गुड़ी पड़वा, जो चैत्र मास शुक्लपक्ष की प्रतिपदा के दिन मनाया जाता है. महाराष्ट्र एवं गोवा में 'गुडी पड़वा' को नव वर्ष की तरह मनाया जाता है, विभिन्न राज्यों में गुड़ी पड़वा विभिन्न नामों से मनाया जाता है. मान्यता है कि भगवान ब्रह्मा ने इसी दिन सृष्टि का निर्माण किया था और सतयुग की शुरुआत हुई थी.

गुड़ी पड़वा 2021 (Photo Credits: File Image)

Gudi Padwa 2021: हिंदू धर्म के प्रमुख पर्वों में एक है गुड़ी पड़वा (Gudi Padwa), जो चैत्र मास शुक्लपक्ष की प्रतिपदा के दिन मनाया जाता है. महाराष्ट्र एवं गोवा में 'गुडी पड़वा' (Gudi Padwa) को नव वर्ष की तरह मनाया जाता है, विभिन्न राज्यों में गुड़ी पड़वा विभिन्न नामों से मनाया जाता है. मसलन कर्नाटक, आंध्र प्रदेश में 'उगादी' (Ugadi) के नाम से, केरल में 'संवत्सर पड़वो', कश्मीर में 'नवरेह' तो मणिपुर में 'सजिबु नोंगमा पानबा' नाम से सेलीब्रेट किया जाता है. ज्योतिषीय दृष्टिकोण से इस दिन को अत्यंत शुभकारी माना जाता है. मान्यता है कि भगवान ब्रह्मा ने इसी दिन सृष्टि का निर्माण किया था और सतयुग की शुरुआत हुई थी.

इस पर्व से जुड़े कुछ रोचक तथ्य

नोट- इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को प्रचलित मान्यताओं के आधार पर सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है और यह लेखक की निजी राय है. इसकी वास्तविकता, सटीकता और विशिष्ट परिणाम की हम कोई गारंटी नहीं देते हैं. इसके बारे में हर व्यक्ति की सोच और राय अलग-अलग हो सकती है.

Share Now

\