Monsoon Foods: मुंबई की बारिश में इन जगहों पर आप उठा सकते हैं पसंदीदा पकवानों का लुत्फ
बारिश के पसंदीदा व्यंजन (File Photo)

मॉनसून आ चुका है और मुंबई में अच्छी बारिश हो रही हैं. इस सुहाने मौसम में स्वादिष्ट पदार्थ (Snacks) और पेय का सेवन करना ज्यादातर लोगों को पसंद होता हैं. हमेशा की तरह, शहर में बारिश स्पेशल व्यंजनों की कोई कमी नहीं है. आप मानसून में कुछ अनोखा स्वाद लेना चाहते हों तो हम आपको बताएंगे की आप कहा स्वादिष्ट चीजों का आनंद ले सकते हैं. हमने उन खाद्य प्रतिष्ठानों के नाम सूचीबद्ध किए हैं जिन्होंने बारिश के मौसम को सूट हो ऐसे मेनू लॉन्च किए हैं.

मैडो मैडो रेस्तरां:

फेयरफील्ड बाय मैरियट में मैडो मैडो रेस्तरां एक स्ट्रीट फूड फेस्टिवल की मेजबानी करेगा जिसमें पूरे भारत से खाद्य विविधताएं शामिल होंगी. स्ट्रीट फूड ऑफ इंडिया में हर दिन अलग-अलग व्यंजनों के साथ 3 लाइव काउंटर भी होंगे.

मीठा- रैडिसन

गोरेगांव के रेडिसन का Meetha, इस मानसून आपकी अच्छे पकवानों की चाह को पूरा करने के लिए पूरी तरह तैयार है. यहां आप उत्तर भारत के पकवान चाइनीज समोसा, मूंग दाल कचौरी, मटर कचौरी, खस्ता कचौरी चाट, कॉर्न मटर की चाट का लुत्फ़ उठा सकते हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Meetha by Radisson (@meethamumbai)

डेमी रेस्टोरेंट

लोअर परेल में पूरे दिन चलने वाले इस कैफे और बार ने हाल ही में एक शानदार नए मेनू की घोषणा की है. इसमें कई नॉन-वेज व्यंजन हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Demy (@demybombay)

इनके आलावा भी मुंबई के कई स्ट्रीट फूड जॉइंट्स हैं जिनका लुत्फ़ आप बारिश में भीगते हुए उठा सकते हैं.बारिश में वडा पाव और मकई काफी डिमांड में होते हैं.