Festivals in India 2024: नये साल के प्रमुख पर्व! जानें कब है होली, ईद, दशहरा एवं दिवाली इत्यादि? यहां देखें पूरी सूची
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: PTI)

शीघ्र ही नये साल का जश्न शुरू होने वाला है. इसके बाद लोगों को अपने प्रमुख पर्वों की प्रतीक्षा शुरू हो जाएगी. वस्तुतः भारतीय परंपराएं, पर्व, एवं रीति-रीति सदियों पुराने हैं, जो आधुनिक दुनिया को इसकी समृद्ध सांस्कृतिक विरासतों को प्रदर्शित करते हैं. अपने पर्वों के प्रति लोगों में काफी उत्सुकता देखने को मिलती है, क्योंकि हमारे पर्व हमें वह अवसर प्रदान करते हैं, जब हम अपनी सारी व्यस्तताएं, समस्याएं एवं थकान आदि भूल कर जश्न और उत्साह में डूब जाते हैं, अपने करीबियों से मिलते-जुलते हैं. बहुत सारे लोग पर्वों में मिलने वाले अवकाशों में घूमने-फिरने की योजनाएं बनाते हैं, ताकि अपने भीतर एक नई ऊर्जा का संग्रह कर सकें. ऐसे में हम यह जानने के लिए व्यग्र होते हैं कि हमारे अमुक पर्व कब है. इसी व्यग्रता को समाप्त करने के लिए हम नये साल 2024 के कुछ प्रमुख पर्वों की तारीख के अनुरूप सूची प्रस्तुत कर रहे हैं.

नये साल 2024 के प्रमुख पर्वों की सूची

15 जनवरी 2024 (सोमवार) - मकर संक्रांतिः- मकर संक्रांति का पर्व नई फसल और नई ऋतु के आगमन का पर्व है. यह आध्यात्मिक पर्व भारत के विभिन्न अंचलों में अलग-अलग स्वरूपों में मनाया जाता है.

08 मार्च 2024 (शुक्रवार) - महाशिवरात्रिः- महाशिवरात्रि भगवान शिव से जुड़ा सबसे बड़ा आध्यात्मिक पर्व है, जिसकी प्रतीक्षा हर शिव भक्त बड़ी बेसब्री से करते हैं. हिंदू मान्यताओं के अनुसार इसी दिन भगवान शिव एवं देवी पार्वती का विवाह सम्पन्न हुआ था.

24 मार्च 2024 (रविवार) – होलीः- होली सनातन धर्म के प्रमुख पर्वों में एक है. फाल्गुन मास की पूर्णिमा के दिन मनाया जाने वाला यह पर्व आपसी भाईचारे एवं सौहार्द का प्रतीक माना जाता है, जब लोग एक-दूसरे को रंग लगाकर मिठाइयां खिलाते हैं.

09 अप्रैल (मंगलवार) से 17 अप्रैल (बुधवार) 2024 - चैत्रीय नवरात्रः- नवरात्र के नौ दिनों तक मां दुर्गा के नौ विभिन्न स्वरूपों की पूजा-अर्चना की जाती है. पहले दिन कलश स्थापना के साथ अधिसंख्य लोग 9 दिन उपवास रखकर दुर्गा जी की पूजा करते हैं.

10 अप्रैल 2024 (बुधवार) ईद-उल-फित्रः- इस्लाम धर्म का सबसे प्रमुख पर्वों में एक है ईद-उल-फित्र. यह पर्व आपसी भाईचारे एवं सौहार्द का प्रतीक होता है.

17 जून 2024 (मंगलवार) ईद-उल-अदा- ईद के पश्चात मुस्लिमों का दूसरा प्रमुख पर्व है ईद-उल-अधा जिसे बकरीद के नाम से भी जाना जाता है. इस पर्व में इस्लाम धर्म के अनुसार कुर्बानी देकर मनाया जाता है.

19 अगस्त 2024 (सोमवार) - रक्षा बंधनः- हिंदू पर्वों के महत्वपूर्ण पर्वों में एक पर्व रक्षा बंधन भी है, जो वस्तुतः भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक है. इस अवसर पर बहनें अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांधकर उसके सफल जीवन के लिए कामना करती हैं.

26 अगस्त 2024 (सोमवार) – जन्माष्टमीः- भाद्रपद मास शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को दुनिया भर में भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाता है. इस दिन श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा में भव्य महोत्सव का आयोजन किया जाता है.

03 अक्टूबर 2024 (गुरुवार) से 11 अक्टूबर 2024 (शुक्रवार) - शारदीय नवरात्रिः-

आश्विन मास शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से नवमी तिथि तक शारदीय नवरात्रि का पर्व बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है. इन दिनों गुजरात का लोकप्रिय डांडिया एवं गरबा रास देश भर में खेला जाता है, वहीं बंगाल एवं शेष भारत में दुर्गा जी का चार दिवसीय पूजा अनुष्ठान आदि किया जाता है.

12 अक्टूबर 2024 (शनिवार) – दशहराः- आश्विन माह शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को देशभर में विजयादशमी (दशहरा) का पर्व मनाया जाता है. मान्यताओं के अनुसार इसी दिन भगवान श्रीराम ने रावण का संहार कर पृथ्वी को राक्षसों के अत्याचार से मुक्ति दिलाई थी. इसी उपलक्ष्य में जगह-जगह रावण, कुंभकरण एवं मेघनाथ के पुतले भी जलाए जाते हैं.

29 अक्टूबर 2024 (मंगलवार) से 03 नवंबर 2024 (रविवार) दीपावली- पांच दिवसीय दीपावली हिंदू धर्म के सबसे प्रमुख पर्वों में एक है, जो धनतेरस से शुरू होकर भाई दूज तक चलता है. दीपावली के मुख्य पर्व 31 अक्टूबर 2024 (गुरुवार) को लक्ष्मी पूजन की परंपरा निभाई जाती है.

10 अप्रैल 2024 (बुधवार) ईद-उल-फित्रः- इस्लाम धर्म का सबसे प्रमुख पर्वों में एक है ईद-उल-फित्र. यह पर्व आपसी भाईचारे एवं सौहार्द का प्रतीक होता है.