World Students' Day 2020: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती पर मनाया जाता है विश्व विद्यार्थी दिवस, जानें इसका इतिहास और महत्व

हर साल 15 अक्टूबर को भारत के पूर्व राष्ट्रपति और मिसाइल मैन डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती मनाई जाती है और इसी दिन वर्ल्ड स्टूडेंट्स डे मनाया जाता है, जिसे विश्व विद्यार्थी दिवस या विश्व छात्र दिवस के नाम से जाना जाता है. साल 2010 में संयुक्त राष्ट्र द्वारा डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के 79वें जन्मदिव को विश्व छात्र दिवस के रूप में मनाया गया, तब से यह सिलसिला जारी है.

वर्ल्ड स्टूडेंट्स डे 2020 (Photo Credits: File Image)

World Students' Day 2020: हर साल 15 अक्टूबर को भारत के पूर्व राष्ट्रपति और मिसाइल मैन डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती (Dr A.P.J. Abdul Kalam Jayanti) मनाई जाती है और इसी दिन वर्ल्ड स्टूडेंट्स डे (World Student's Day) मनाया जाता है, जिसे विश्व विद्यार्थी दिवस (Vishwa Vidyarthi Divas) या विश्व छात्र दिवस के नाम से जाना जाता है. साल 2010 में संयुक्त राष्ट्र (United Nations) द्वारा डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम के 79वें जन्मदिव को विश्व छात्र दिवस के रूप में मनाया गया, जिसके बाद से हर साल उनकी जयंती को विश्व विद्यार्थी दिवस के तौर पर मनाया जाता है. डॉ. कलाम का जन्म 15 अक्टूबर 1931 को रामेश्वरम (Rameswaram), तमिलनाडु (Tamil Nadu) में हुआ था और 27 जुलाई 2015 को असम के शिलांग में एक कार्यक्रम के दौरान उनका निधन हो गया था.

एक छात्र के रूप में उनका जीवन काफी चुनौतीपूर्ण था और उन्हें अपने जीवन में कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. अपने परिवार की खराब आर्थिक स्थिति के कारण वे बचपन में घर-घर जाकर अखबार बेचते थे, लेकिन उन्होंने जीवन में आनेवाली सभी चुनौतियों का डटकर सामना किया और उन पर विजय भी प्राप्त की. आज उनके जीवन की संघर्ष गाथा और उनकी उपलब्धियों की गाथा भारत की युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत है.

विश्व विद्यार्थी दिवस 2020 थीम

विश्व विद्यार्थी दिवस पर इस साल का विषय 'लोगों के साथ-साथ ग्रह, समृद्धि और शांति के लिए सीखना है' (Learning for people, planet, prosperity and peace) निर्धारित किया गया है. यह थीम मानवतावादी उद्देश्यों के साथ हमारे सामूहिकता के लिए विकास की महत्वकांक्षाओं की केंद्रीयता को उजागर करने का इरादा रखता है. यह भी पढ़ें: APJ Abdul Kalam Death Anniversary 2020: 'मिसाइल मैन' डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर उनके इन अनमोल विचारों को WhatsApp, Facebook, Twitter के जरिए प्रियजनों को भेजकर करें उन्हें याद

विश्व विद्यार्थी दिवस का महत्व

छात्र देश के भविष्य हैं, इसलिए यह बेहद महत्वपूर्ण है कि उनके लिए समर्पित इस दिवस को मनाया जाए और छात्रों की सराहना की जाए. विश्व विद्यार्थी दिवस पर डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम और उनके जीवन से जुड़ी प्रेरणादायक कहानियों से छात्रों को रूबरू कराया जाता है और उन्हें जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया जाता है. विश्व छात्र दिवस मनाकर हम जीवन के बारे में महत्वपूर्ण सबक सीखते हैं. इस दिन का उद्देश्य छात्रों को महत्व देना और समाज में उनके महत्व को समझना है.

गौरतलब है कि छात्रों के लिए इस दिवस को सेलिब्रेट करना और भी महत्वपूर्ण हो जाता है, क्योंकि डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम का जीवन हमें सिखाता है कि जीवन में चाहे कितनी भी चुनौतियां क्यों न हो, उचित शिक्षा के साथ हम सभी बाधाओं को दूर करते हुए अपने लक्ष्यों को हासिल कर सकते हैं.

Share Now

\