World Music Day 2023: अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर संगीत को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक वर्ष 21 जून को विश्व संगीत दिवस मनाया जाता है. वस्तुतः यह संगीत के माध्यम से वैश्विक सद्भाव स्थापित करने का बेहतर तरीका है. पहला विश्व संगीत दिवस साल 1982 में फ्रांस में मनाया गया था, जब वहां उपस्थित लोगों से संगीत बजाने का आग्रह किया गया था. इसके बाद से विश्व संगीत दिवस एक वैश्विक उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है. इस दिवस विशेष पर संगीतकार चाहे पेशेवर हों या शौकिया, प्रदर्शन के लिए एक ही मंच पर एकत्र होते हैं, और स्वर लहरिया बिखेरते हैं. आइये जानें विश्व संगीत दिवस की शुरुआत कब और क्यों हुई? साथ ही बात करेंगे संगीत दिवस के कुछ विशेष फैक्ट की...यह भी पढ़ें: Jagannath Rath Yatra 2023 Wishes: हैप्पी जगन्नाथ रथ यात्रा! शेयर करें ये हिंदी WhatsApp Stickers, GIF Greetings, HD Images और Wallpapers
विश्व संगीत दिवस इतिहास
पहला विश्व संगीत दिवस 21 जून 1982 में ग्रीष्म संक्रांति के दिन पेरिस के Fête de la Musique में मनाया गया था. वस्तुतः विश्व संगीत दिवस की परिकल्पना एक फ्रांसीसी राजनेता जैक लैंग की थी. इससे पहले अमेरिका के विख्यात संगीतकार योएल कोहेन द्वारा साल 1976 में विश्व संगीत दिवस मनाने की अपील की गई थी. इस दिवस विशेष को मनाने का मुख्य उद्देश्य संगीत के तमाम आयामों का खाका तैयार करने, दुनिया भर के दिग्गजों के साथ आधुनिक युग के संगीतकारों को एक मंच पर एकत्र करना और आम लोगों को संगीत के प्रति जागरूक करना था. विश्व संगीत दिवस के अवसर पर संगीत और ललित कला को प्रोत्साहित करने वाले कार्यक्रम आयोजित किये जाते हैं.
विश्व संगीत दिवस का महत्व
संगीत हर व्यक्ति के जीवन में विशेष भूमिका निभाता है, यह हमें हमारे तनाव भरे जीवन में औषधि की तरह कार्य करता है. कुछ शोधों की रिपोर्ट में पशु-पक्षियों का भी संगीत से गहरा लगाव बताया गया है. जहां तक विश्व संगीत दिवस की बात है तो यह संगीत प्रेमियों से लेकर नई-नई प्रतिभाओं के लिए एक ऐसा सुनहरा अवसर है, जहां मुफ्त संगीत के मनोरंजन से लेकर शौकिया एवं प्रोफेशनल कलाकारों को एक छत के नीचे इकट्ठे होकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने का अवसर मिलता है. यह दिवस दुनिया भर में गीत-संगीत को उचित मूल्यांकन एवं सम्मान दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. ऐसे मंच पर प्रदर्शन कर अकसर नवोदित कलाकारों को भी इतिहास रचने का अवसर मिलता है. ऐसे आयोजन दुनिया भर के महानगरों में हर वर्ष आयोजित किये जाते हैं. यह अपनी तरह का सबसे बेहतर और अलग दिवस माना जाता है.
कैसे मनाये विश्व संगीत दिवस?
वर्तमान में करीब 120 से अधिक देशों में विश्व संगीत दिवस मनाया जाता है. इस अवसर पर दुनिया भर के देशों के पार्कों, स्टेडियम, महत्वपूर्ण स्ट्रीट आदि जगहों पर निशुल्क आयोजन किये जाते हैं. दुनिया भर की विभिन्न संगीत समितियां अपने-अपने शहरों में संगीत शो का आयोजन एवं मेजबानी करते हैं, जो पूरी तरह मुफ्त होते हैं, इसीलिए अमेरिका, फ्रांस, इटली, ऑस्ट्रेलिया एवं इंग्लैंड जैसी जगहों पर मुख्य स्ट्रीट पर संगीत शो आयोजित किये जाते हैं, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस संगीत समारोह का लुत्फ उठा सकें. इस दिन बड़े से बड़ा कलाकार भी बिना कोई पैसे लिए परफॉर्म करता है. ऐसे मंचों पर नई-नई प्रतिभाओं को भी परफॉर्म करने का अवसर मिलता है. इसके माध्यम से स्ट्रीट सिंगर अथवा बाथरूम सिंगर को भी उभरने का मौका मिल जाता है.