World Milk Day 2022 Messages: हैप्पी वर्ल्ड मिल्क डे! शेयर करें ये हिंदी Quotes, WhatApp Wishes, Facebook Greetings और Wallpapers
वर्ल्ड मिल्क डे का मकसद नियमित रूप से आहार में दूध और डेयरी उत्पादों को शामिल करने के लिए जागरूकता फैलाना है, इसलिए लोग शुभकामना संदेशों का आदान-प्रदान भी करते हैं. आप भी इन हिंदी मैसेजेस, कोट्स, वॉट्सऐप विशेज, फेसबुक ग्रीटिंग्स और वॉलपेपर्स के जरिए हैप्पी वर्ल्ड मिल्क डे कह सकते हैं.
World Milk Day 2022 Messages: दूध (Milk) से हमारे शरीर को कई सारे जरूरी पोषक तत्व मिलते हैं और इसे सेहत के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. ऐसे में दूध के महत्व और इसके फायदों से हर किसी को रूबरू कराने के लिए हर साल 1 जून को विश्व दुग्ध दिवस यानी वर्ल्ड मिल्क डे (World Milk Day) मनाया जाता है और आज इस दिवस को दुनिया भर में सेलिब्रेट किया जा रहा है. इस दिवस के इतिहास की बात करें तो विश्व दुग्ध दिवस को मनाने की शुरुआत साल 2001 में हुई थी और इसकी शुरुआत का श्रेय संयुक्त राष्ट्र के खाद्य व कृषि संगठन विभाग को जाता है. विश्व दुग्ध दिवस में 70 से अधिक देश हिस्सा ले रहे हैं. इस खास अवसर पर दुनिया के कई देशों में दूध के महत्व को समझाने के लिए कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. भारत में हर साल 26 नवंबर को राष्ट्रीय दुग्ध दिवस यानी नेशनल मिल्क डे (National Milk Day) मनाया जाता है.
वर्ल्ड मिल्क डे पर हर साल अलग-अलग देशों में दूध के महत्व और इसके फायदों के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. इस दिवस का मकसद नियमित रूप से आहार में दूध और डेयरी उत्पादों को शामिल करने के लिए जागरूकता फैलाना है, इसलिए लोग शुभकामना संदेशों का आदान-प्रदान भी करते हैं. आप भी इन हिंदी मैसेजेस, कोट्स, वॉट्सऐप विशेज, फेसबुक ग्रीटिंग्स और वॉलपेपर्स के जरिए हैप्पी वर्ल्ड मिल्क डे कह सकते हैं.
1- दूध का सार है मलाई में,
जीवन का सार है दूसरों की भलाई में.
हैप्पी वर्ल्ड मिल्क डे
2- जो पैकट के दूध पर जी रहे हैं,
वो शुद्ध दूध कहां पी रहे हैं.
हैप्पी वर्ल्ड मिल्क डे
3- भीड़ में भी सीने से लगा के दूध पिला देती है,
बच्चा भूखा हो तो मां शर्म को भुला देती है.
हैप्पी वर्ल्ड मिल्क डे
4- आओ हम तुम खो जाएं ऐसे,
दूध में पानी मिला हो जैसे.
हैप्पी वर्ल्ड मिल्क डे
5- डांट कर दूध पिलाती है,
टॉफी देकर मनाती है,
मां के जज्बात को समझना,
वो ऐसे ही प्यार लुटाती है.
हैप्पी वर्ल्ड मिल्क डे
गौरतलब है कि दूध में कई सारे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जिनकी शरीर को बेहद जरूरत होती है, इसलिए डेली डायट में दूध को शामिल करना आवश्यक माना जाता है. दूध में विटामिन ई, डी, के और ए पाया जाता है. इसके अलावा इसमें मैग्नीशियम, आयोडीन, फॉस्फोरस, कैल्शियम, राइबोफ्लैविन जैसे तत्व भी पाए जाते हैं. बच्चों के साथ-साथ बड़े और बुजुर्गों के लिए दूध काफी जरूरी माना जाता है.