World Environment Day 2021 Wishes: विश्व पर्यावरण दिवस पर इन हिंदी WhatsApp Stickers Facebook Messages, Quotes, GIF Images के जरिए फैलाएं जन-जागरूकता
प्रकृति की रक्षा और पर्यावरण संरक्षण के प्रति इस विश्व के हर एक इंसान को आगे आना होगा. इसके प्रति जागरूकता फैलाने के लिए विश्व पर्यावरण दिवस से बेहतर भला और कौन सा अवसर हो सकता है? इस खास मौके पर आप इन शानदार हिंदी विशेज, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक मैसेजेस, कोट्स और जीआईएफ इमेजेस के जरिए विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं और जन-जागरूकता फैला सकते हैं.
World Environment Day 2021 Wishes In Hindi: आधुनिकता के इस दौर में कई ऐसी मानवीय गतिविधियां हैं, जिनके कारण पर्यावरण (Environment) को लगातार क्षति पहुंच रही है, जबकि वास्तविकता तो यह है कि प्रकृति और पर्यावरण के बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है. ऐसे में पर्यावरण संरक्षण के प्रति जन-जागरूकता फैलाने के मकसद से हर साल 5 जून को दुनिया भर में विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने का उद्देश्य इंसान और पर्यावरण के बीच के गहरे संबंध को समझाना और इसके संरक्षण के लिए प्रेरित करना है, क्योंकि प्रकृति है तो मानव जीवन है. इस दिवस को साल 1972 से मनाया जा रहा है. दरअसल, 5 जून 1972 को संयुक्त राष्ट्र संघ इस दिवस को मनाने का ऐलान किया था और तब से हर साल 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है.
प्रकृति की रक्षा और पर्यावरण संरक्षण के प्रति इस विश्व के हर एक इंसान को आगे आना होगा. इसके प्रति जागरूकता फैलाने के लिए विश्व पर्यावरण दिवस से बेहतर भला और कौन सा अवसर हो सकता है? इस खास मौके पर आप इन शानदार हिंदी विशेज, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक मैसेजेस, कोट्स और जीआईएफ इमेजेस के जरिए विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं और जन-जागरूकता फैला सकते हैं.
1- चारों तरफ हो हरियाली ही हरियाली,
पर्यावरण सुरक्षा से आए जीवन में खुशियाली.
विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं
2- पेड़ पौधे हैं लाभकारी,
पर्यावरण के लिए हैं हितकारी.
विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं
3- पेड़ पौधे में रहते है भगवान,
पर्यावरण रक्षा में करें योगदान.
विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं
4- पर्यावरण की रक्षा में दीजिए योगदान,
इससे हमारा देश बनेगा महान.
विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं
5- पेड़-पौधों को जो इस तरह करोगे नष्ट,
ऑक्सीजन कम मिलेगा और सांस लेने में होगा कष्ट.
विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं
आपको बता दें कि हर साल विश्व पर्यावरण दिवस के लिए विशेष थीम निर्धारित किया जाता है. इस साल कोरोना वायरस की दूसरी लहर के प्रकोप के बीच इस दिवस को मनाया जा रहा है और इस साल की थीम 'पारिस्थितिकी तंत्र बहाली' है. पारिस्थितिकी तंत्र की बहाली कई तरह से हो सकती है जैसे कि पेड़ लगाना, शहर को हरा-भरा बनाना, बगीचों को फिर से बनाना, नदियों और तटों की सफाई करना इत्यादि.