World Environment Day 2019: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम मोदी ने विश्व पर्यावरण दिवस पर स्वच्छ ग्रह के लिए शपथ ली
राष्ट्रपति कोविंद और पीएम मोदी (Photo Credits : Twitter)

विश्व पर्यावरण दिवस 2019 (World Environment Day 2019) के अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) ने बुधवार को ट्वीट कर लिखा, 'विश्व पर्यावरण दिवस पर हम अपनी प्रतिबद्धता दुहराते हैं कि पृथ्वी (Earth) को स्वच्छतर और सतत बनाएंगे. प्रकृति के साथ सामंजस्य पूर्ण जीवन भारतीय संस्कृति की परंपरा है. भारत जलवायु परिवर्तन (Climate Change) से निपटने और भावी पीढ़ियों को हरित, इको-फ्रेंडली पर्यावास देने के लिए वचनबद्ध है.' वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने बुधवार को विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर स्वच्छ ग्रह की अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि प्रकृति (Nature) से सामंजस्य बनाकर रहने से बेहतर भविष्य (Future) बनेगा.

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'हम अपने ग्रह और पर्यावरण को प्यार से संजोते हैं. आज, विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर, हम ग्रह की स्वच्छता सुनिश्चित करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हैं. प्रकृति से सामंजस्य बनाकर रहने से बेहतर भविष्य बनेगा.' उन्होंने इसके साथ एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें उन्हें प्राकृतिक सुंदरता वाले विभिन्न स्थानों पर घूमते देखा जा सकता है. यह भी पढ़ें- World Environment Day : बदलता मौसम, तपती धरती और पिघलते ग्लेशियर, इंसान के लिए सबसे बड़े खतरे का संकेत

गौरतलब है कि दुनियाभर में पर्यावरण की सुरक्षा के लिए जागरूकता फैलाने के लिए 1974 से यह दिन विश्व पर्यावरण दिवस के रूप में मनाया जाता है.

आईएएनएस इनपुट