Akshaya Tritiya 2024: अक्षय तृतीया पर सोना ही क्यों खरीदना चाहिए? जानें इस दिन विभिन्न शहरों में सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त क्या है?
(Photo : X)

वैशाख शुक्ल पक्ष की तीसरी तिथि को अक्षय तृतीया के नाम से मनाया जाता है. विभिन्न पौराणिक कथाओं के अनुसार इस पर्व का विशेष महत्व बताया गया है. अपने नाम अक्षय के अनुरूप इस दिन सोना-चांदी खरीदने से प्राप्त पुण्य अक्षय (कभी घटता नहीं) होता है. इस दिन मंत्र, जाप, यज्ञ, अभिषेक, दान, सम्मान, अनुष्ठान, अभिषेक, हवन, पित्तरों को तर्पण आदि से भी अक्षय-पुण्य प्राप्त होता है. मान्यताओं के अनुसार जो लोग इस दिन ये कार्य करते हैं, उन्हें कभी न खत्म होनेवाला सौभाग्य और सफलता प्राप्त होती है. बता दें कि अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना भी एक अनुष्ठान के समान होता है. यहां हम जानेंगे कि अक्षय तृतीया पर आपके शहर में सोना खरीदने का शुभ मुहूर्त क्या है.

समृद्धि का प्रतीक: सोना महज महंगा धातु ही नहीं, बल्कि धन और प्रचुरता का प्रतीक भी है. अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना समृद्धि को आमंत्रित करता है.

शुभ समय: अक्षय तृतीया की तिथि साल के सबसे शुभ दिनों में एक है, मान्यता है कि इस दिन किया गया कोई भी निवेश लाभकारी परिणाम देता है. इसलिए इस दिन सोना खरीदने का उपयुक्त समय है.

सांस्कृतिक परंपरा: अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना अपने आप में एक पर्व को सेलिब्रेट करने जैसा है. यह परंपरा और संस्कृति सदियों से चली आ रही है.

पौराणिक कथाओं के अनुसारः मान्यता है कि वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया के दिन भगवान शिव एवं ब्रह्मा ने कुबेर जी को स्वर्ग की संपत्ति की सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी थी. मान्यता है कि इस दिन भगवान कुबेर के नाम पर सोना चांदी जैसी कीमती धातु खरीदने से हमेशा उसकी मूल्य में वृद्धि ही होगी.

अक्षय तृतीया 2024 सोना एवं चांदी खरीदने का (शहरों के क्रम में) समय

नई दिल्लीः 05.33 AM से 12.18 PM तक

नोएडाः 05:33 AM से 12:17 PM तक

गुड़गांवः 5.34 AM से 12:18 PM तक

मुंबईः 06.06 AM से 12.35 PM तक

पुणेः 06.03 AM से 12:31 PM तक

चेन्नईः- 05.45 AM से 12.06 PM तक

जयपुरः 05.42 AM से 12.23 PM तक

हैदराबादः 05.46 AM से 12.13 PM तक

चंडीगढ़ः 5.31 AM से 12.20 PM तक

कोलकाताः 04.59 AM से 11.33 PM तक

बेंगलुरुः 05.56 AM से 12.16 PM तक

अहमदाबादः­ 06.01 AM से 12.36 PM तक

अक्षय तृतीया 2024 शुभ मुहूर्त:

अक्षय तृतीया पूजा मुहूर्तः 05.33 AM से 12.18 PM तक (10 मई 2024)

अक्षय तृतीया आरंभः 04.17 AM (10 मई 2024) से

अक्षय तृतीया समाप्तः 02.50 AM (11 मई 2024)

चूंकि अक्षय तृतीया 10 मई 2024, शुक्रवार से शुरू होकर 11 मई 2024 शनिवार को खत्म होगी. इसलिए अगले दिन भी अक्षय तृतीया का मुहूर्त विद्यमान है.

सोना खरीदने का समयः 04.17 AM से 05.33 AM तक. (10 मई 2024)

सोना खरीदने का समयः 05.33 AM से 02.50 PM तक (11 मई 2024)

शुभ चौघड़ियाः 11.43 AM से 01.05 PM (11 मई 2024)

अमृत चौघड़ियाः 01.05 AM से 2:28 PM तक

विशेष- उपयुक्त मुहूर्त तिथियों के बावजूद ज्योतिषाचार्य संजय शुकला का कहना है कि अक्षय तृतीया एक अबूझ मुहूर्त का दिन है, इस दिन किसी भी समय शुभ अथवा लाभ के कार्य किये जा सकते हैं.