हरतालिका तीज 2019 कब है? 1 या 2 सितंबर को लेकर असमंजस, जानें सौभाग्य के इस पर्व की पूजा विधि और शुभ मुहूर्त

इस बार हरतालिका तीज का त्योहार कब मनाया जाएगा, इसे लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. ज्योतिष के कुछ जानकारों का मानना है कि यह पर्व 1 सितंबर को मनाया जाएगा, जबकि कुछ जानकारों का कहना है कि हरतालिका तीज का व्रत 2 सितंबर को रखा जाएगा. 2 सितंबर को सिर्फ आधे दिन के लिए ही हरतालिका तीज की तिथि है, इसलिए 1 सितंबर को हरतालिका तीज मनाया जाना उचित माना जा रहा है.

हरतालिका तीज 2019 कब है? 1 या 2 सितंबर को लेकर असमंजस, जानें सौभाग्य के इस पर्व की पूजा विधि और शुभ मुहूर्त
हरतालिका तीज 2019 (Photo Credits: Facebook)

Hartalika Teej 2019 Date: हरतालिका तीज (Hartalika Teej) सुहागन महिलाओं (Married Women) का सबसे बड़ा अखंड सौभाग्य का पर्व माना जाता है. इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र की कामना करके निर्जल व्रत रखती हैं. सौभाग्य का यह पर्व हर साल भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाया जाता है. इस दिन महिलाएं भगवान शिव (Lord Shiva), माता पार्वती (Mata Parvati) और गणेश जी (Lord Ganesha) की पूजा करती हैं. हालांकि इस बार हरतालिका तीज का त्योहार कब मनाया जाएगा, इसे लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. ज्योतिष के कुछ जानकारों का मानना है कि यह पर्व 1 सितंबर को मनाया जाएगा, जबकि कुछ जानकारों का कहना है कि हरतालिका तीज का व्रत 2 सितंबर को रखा जाएगा.

अगर आप भी हरतालिका तीज की तारीख को लेकर दुविधा में हैं तो हम आपको बता दें कि चित्रा पक्षीय कैतकी गणना से तैयार पंचांगों के अनुसार, हरतालिका तीज का व्रत 1 सितंबर को पड़ रहा है, जबकि अन्य पंचांगों के मुताबिक, 2 सितंबर को हरतालिका तीज मनाई जाएगी.

हरतालिका तीज 1 सितंबर को

चित्रा पक्षीय पंचांग के अनुसार, भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि 1 सितंबर 2019, रविवार को सुबह 8.28 बजे से लगेगी जो अगले दिन 2 सितंबर 2019, सोमवार की सुबह 8.58 बजे समाप्त होगी. अन्य पंचांगों की गणना के मुताबिक, 2 सितंबर के दिन हरतालिका तीज बताई जा रही है, लेकिन इस दिन तृतीया तिथि सिर्फ 2 घंटे 45 मिनट के लिए ही रहेगी. इसके बाद चतुर्थी तिथि लग जाएगी, जिसके कारण 2 सितंबर को सिर्फ आधे दिन के लिए ही हरतालिका तीज की तिथि है, इसलिए 1 सितंबर को हरतालिका तीज मनाया जाना उचित माना जा रहा है. यह भी पढ़ें: Hariyali Teej 2019 Mehandi Designs: हरियाली तीज पर हाथों में लगाएं अपने पिया के नाम की मेहंदी, ट्राई करें ये आकर्षक डिजाइन

हरतालिका तीज शुभ मुहूर्त

तृतीया तिथि आरंभ- 1 सितंबर 2019, रविवार सुबह 8.28 बजे से.

तृतीया तिथि समाप्त- 2 सितंबर 2019, सोमवार सुबह 8.58 बजे तक.

पूजा का शुभ मुहूर्त- सुबह 5.27 से 7.52 बजे तक.

प्रदोष काल मुहूर्त- शाम 5.50 बजे से 8.09 बजे तक.

हरतालिका तीज पूजा विधि

व्रत से जुड़े नियम

गौरतलब है हरतालिका तीज का व्रत उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश और राजस्थान के कई इलाकों में रखा जाता है. इस दिन पति की लंबी उम्र के लिए महिलाएं निर्जल व्रत रखती हैं और भगवान शिव, माता पार्वती समेत गणेश जी की पूजा करती हैं. माता पार्वती को पूजा के दौरान नए वस्त्र और सोलह श्रृंगार की सामग्री अर्पित की जाती है.


संबंधित खबरें

Guru Ghasidas Jayanti 2024 Wishes: गुरु घासीदास जयंती पर ये हिंदी WhatsApp Messages, Quotes और GIF Greetings भेजकर दें बधाई

Guru Ghasidas Jayanti 2024 Greetings: गुरु घासीदास जयंती पर ये HD Images और Wallpapers भेजकर दें शुभकामनाएं

Vijay Diwas 2024 Messages: विजय दिवस पर देशभक्ति वाले इन हिंदी Quotes, WhatsApp Wishes, GIF Greetings को भेजकर दें शुभकामनाएं

Vijay Diwas 2024 Wishes: विजय दिवस की हार्दिक बधाई! अपनों संग शेयर करें ये हिंदी WhatsApp Messages, Quotes और Facebook Greetings

\