Hariyali Teej 2019 Mehandi Designs: हरियाली तीज पर हाथों में लगाएं अपने पिया के नाम की मेहंदी, ट्राई करें ये आकर्षक डिजाइन
हरियाली तीज 2019 के लिए आकर्षक मेहंदी डिजाइन (Photo Credits: Instagram)

Hariyali Teej 2019 Mehandi Designs: सावन के महीने (Sawan Maas) में पड़नेवाली हरियाली तीज (Hariyali Teej) का हिंदू धर्म में विशेष महत्व बताया जाता है. इस दिन सुहागन महिलाएं (Married Women) अपने पति की लंबी उम्र और खुशहाल दांपत्य जीवन के लिए व्रत रखती हैं. हरियाली तीज को माता पार्वती (Mata Parvati) और भगवान शिव (Lord Shiva) के मिलन का दिन माना जाता है. मान्यताओं के अनुसार, सावन महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर भगवान शिव और माता पार्वती का मिलन हुआ था, इसलिए इस दिन सौभाग्य का पर्व हरियाली तीज मनाया जाता है. इस बार हरियाली तीज का पावन पर्व 3 अगस्त 2019 को पड़ रहा है.

नव विवाहित महिलाओं (Newly Married Women) में इस तीज को लेकर ज्यादा ही उत्साह देखने को मिलता है. इस दिन सुहागन स्त्रियां अपने हाथों में पिया के नाम की मेहंदी (Mehandi) लगाती हैं और सोलह श्रृंगार करके झूला झूलती हैं. कहा जाता है कि हाथों में मेहंदी लगाने से पति-पत्नी के बीच रिश्ता मजबूत होता है. हरियाली तीज पर मेहंदी (Henna Designs for Hariyali Teej) लगाना बेहद शुभ माना जाता है और इसके बिना इस पर्व को अधूरा माना जाता है. आप भी हरियाली तीज पर अपने हाथों में पिया के नाम की मेहंदी रचाकर उनका दिल जीत सकें, इसलिए हम लेकर आए हैं लेटेस्ट और आकर्षत मेहंदी डिजाइन Latest And Attractive Mehandi Designs)...

1- हरियाली तीज पर आप मेहंदी का यह डिजाइन अपने हाथों में ट्राई कर सकती हैं. जब  इसका रंग निखकर आपकी हथेलियों पर आएगा तो आपके पति आपकी तारीफ करने से खुद को नहीं रोक पाएंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by mehandiinvention (@mehandiinvention) on

2- आप हरियाली तीज के मौके पर ये लेटेस्ट और आकर्षक मेहंदी डिजाइन भी ट्राई कर सकती हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by unique_collection (@unique_collection_001) on

3- मेहंदी के ये डिजाइन इतने खूबसूरत हैं कि आप इन्हें हरियाली तीज के अलावा किसी भी खास मौके पर अपने हाथों में सजा सकती हैं.

(Photo Credits: Instagram)

4- मेहंदी इस खूबसूरत डिजाइन को आप हरियाली तीज के साथ-साथ किसी भी छोटे-बड़े खास मौकों पर ट्राई कर सकती हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by azminmehandi designs (@azminmehandi___) on

5- फ्लोरल मेहंदी डिजाइन को लगाना बेहद आसान है. इस तरह की डिजाइनर मेहंदी में ढेर सारे फूल बने होते हैं. मेंहदी के इन डिजाइन को हाथ या पैरों पर लगाने से हाथों और पैरों की खूबसूरती निखर जाती है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by mehndi design (@mehndi1182) on

6- अगर आप हरियाली तीज पर अपने पैरों में भी मेहंदी लगाना चाहती हैं तो ये डिजाइन ट्राई कर सकती हैं. ये डिजाइन बारिक है और इसे लगाने से आपके पैर भरे-भरे नजर आएंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by amazing Heena designs by Nisha (@stylish_mehndi_designss) on

7- हरियाली तीज पर अगर आप अपने पैरों में सिंपल मेहंदी रचाना चागती हैं तो यह डिजाइन आपको पसंद आ सकती है. यह भी पढ़ें: Happy Hariyali Teej 2019 Wishes: हरियाली तीज के शुभ अवसर पर सुहागनों और रिश्तेदारों को Whatsapp, facebook, एसएमएस, जीआईएफ के जरिए ये मैसेजेस भेजकर दें शुभकामनाएं

 

View this post on Instagram

 

A post shared by amazing Heena designs by Nisha (@stylish_mehndi_designss) on

वीडियो देखकर अपने हाथों पर लगाएं फ्लोरल मेहंदी- 

हाथों के ऊपरी हिस्से पर ट्राई करें ये खास डिजाइन-

मेंहंदी लगाते समय रखें इन बातों का ख्याल-

माना जाता है कि जिस महिला के हाथ में जितनी गहरी मेहंदी रचती है, उसका पति उसको उतना ही ज्‍यादा प्‍यार करता है. आपके हाथों में भी गहरे रंग की मेहंदी रचे, इसलिए कुछ बातों का ख्याल रखना जरूरी है. इसके लिए मेहंदी सूखने के बाद लौंग को तवे पर गर्म करें और जब उसमें से धुंआ निकलने लगे तो उस पर अपने हाथों को सेकें. मेंहदी सूख जाने के बाद हथेलियों पर अचार का तेल लगाने से मेहंदी का रंग गाढ़ा होता है. वहीं चीनी और नींबू का गाढ़ा घोल मेहंदी लगने के साथ ही लगाते रहने से मेहंदी हाथों पर ज्यादा देर तक लगी रहती है और हाथों में अच्छा रंग खिलता है. इसके अलावा नारियल तेल लगाने से भी मेहंदी का रंग गाढ़ा होता है.