Aja Ekadashi 2024: अजा एकादशी पर क्या करने से चमकेगा भाग्य, किन राशि के जातकों को होगा लाभ

आज 29 अगस्त 2024, गुरुवार को अजा एकादशी व्रत रखा जाएगा. सनातन धर्म में इस एकादशी का विशेष महत्व है. इसे भाद्रपद कृष्ण एकादशी भी कहते हैं. गुरुवार को पड़ने वाली भगवान विष्णु को समर्पित अजा एकादशी बहुत ही शुभ होती है.

Photo Credits: File Image

Aja Ekadashi 2024: आज 29 अगस्त 2024, गुरुवार को अजा एकादशी व्रत रखा जाएगा. सनातन धर्म में इस एकादशी का विशेष महत्व है. इसे भाद्रपद कृष्ण एकादशी भी कहते हैं. गुरुवार को पड़ने वाली भगवान विष्णु को समर्पित अजा एकादशी बहुत ही शुभ होती है. इस दिन दान-पुण्य करना अत्यंत शुभ माना जाता है. ऐसा करने से भगवान विष्णु की अधिक कृपा प्राप्त होती है. हिंदू धर्म ग्रंथों के अनुसार, इस दिन व्रत रखने से मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य ठीक रहता है.

अजा एकादशी के दिन स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से मुक्ति के लिए अन्न का दान करना चाहिए. आर्थिक समस्याओं से मुक्ति के लिए वस्त्रों का दान करना चाहिए. दांपत्य जीवन की कठिनाई को दूर करने के लिए केला या हल्दी का दान करना चाहिए. न्यायिक समस्याओं को दूर करने के लिए आज गुड़ का दान करना चाहिए और संतान प्राप्ति के लिए पीले वस्त्र दान करने चाहिए.

ये भी पढें: Aja Ekadashi 2024 Wishes: अजा एकादशी की इन भक्तिमय हिंदी WhatsApp Messages, Quotes, Facebook Greetings के जरिए दें शुभकामनाएं

अजा एकादशी के दिन 'श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारे, हे नाथ नारायण वासुदेवाय', 'ॐ विष्णुवे नमः' और 'ॐ नमो नारायण' मंत्र का जाप करने से मनचाहा वरदान प्राप्त होता है. आज का दिन मेष, कर्क, सिंह, तुला और मकर राशि के जातकों के लिए बेहद शुभ और अनुकूल माना जा रहा है. इस पावन एकादशी पर इन 5 राशि के लोगों को भगवान विष्णु की सच्ची श्रद्धा और पूर्ण विश्वास के साथ पूजा करने से हर संकट से मुक्ति मिलती है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और सूचनाओं पर आधारित है। Latestly.com इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Share Now

\