Wedding 2019-20 Gift Ideas: शादियों का सीजन (Wedding Season) चल रहा है और कई जोड़े शादी के पवित्र बंधन में बंधने के लिए तैयार हैं. शादियों के इस मौसम में आपको भी किसी न किसी शादी में शामिल होने के लिए इनविटेशन मिला ही होगा और कुछ इनविटेशन मिलने वाले होंगे. शादी का पवित्र बंधन दूल्हा-दुल्हन (Groom And Bride) को सात जन्मों के लिए पवित्र बंधन में बांध देता है. यह वो खास लम्हा होता है जब दूल्हा-दुल्हन घर परिवार के लोगों और ढेर सारे मेहमानों की मौजूदगी के बीच अग्नि के सात फेरे लेकर अपने सुखी वैवाहिक जीवन (Happy Married Life) की ओर पहला कदम बढ़ाते हैं. यह मौका उनके लिए बेहद खास होता है और शादी में शरीक होने वाले मेहमान नवविवाहित दंपत्ति (Newly Married Couple) को उपहार देकर उनके खुशहाल वैवाहिक जीवन के लिए शुभकामनाएं देते हैं.
हालांकि शादी का न्योता मिलते ही लोग दूल्हा-दुल्हन के लिए अच्छे गिफ्ट की तलाश में जुट जाते हैं. अगर आप भी अपने किसी करीबी या दोस्त की शादी में शरीक होने वाले हैं और समझ नहीं आ रहा है कि उन्हें क्या गिफ्ट दें तो हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ खास गिफ्ट आइडियाज (Wedding Gift Ideas), आप जिनकी मदद ले सकते हैं.
1- कपल वॉच
शादी के खास अवसर पर अगर आप नव विवाहित दंपत्ति को ऐसा गिफ्ट देना चाहते हैं जो उनके लिए यादगार रहे तो आप उन्हें कपल वॉच खरीदकर दे सकते हैं. मार्केट में आपको कपल वॉच के ढेरों विकल्प मिल जाएंगे और आप चाहें तो इसे ऑनलाइन भी मंगा सकते हैं.
View this post on Instagram
2- विंटेज फर्नीचर
नव विवाहित दंपत्ति को आप उनकी शादी के दिन विंटेज फर्नीचर बतौर गिफ्ट दे सकते हैं, ताकि शादी के बाद आपका यह तोहफा उनके घर की खूबसूरती को बढ़ाने के साथ-साथ आपकी याद भी दिलाता रहे. मार्केट में कई ऐसी दुकानें हैं जहां से आप विंटेज फर्नीचर खरीद सकते हैं. इसके अलावा आप ऑनलाइन भी इसे ऑर्डर कर सकते हैं. यह भी पढ़ें: क्या आप शादी कर रही है? इस दिन ये ब्यूटी मिस्टेक्स करने से बचें
View this post on Instagram
3- लगेज बैग
शादी के बाद नव विवाहित दंपत्ति अपनी पसंद की किसी जगह पर हनीमून के लिए तो जाते ही हैं. ऐसे में आप उनकी शादी पर उन्हें लगेज बैग भी उपहार के तौर पर दे सकते हैं. आपके द्वारा दिया गया यह तोहफा यकीनन शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन के बेहद काम आएगा और जब भी वो आपके इस तोहफे को इस्तेमाल करेंगे, तब आपको जरूर याद करेंगे.
View this post on Instagram
4- खुशबूदार परफ्यूम
हर किसी को परफ्यूम लगाना अच्छा लगता है और इसकी महक मनमोहक होती है. अगर आप किसी शादी समारोह में जाने की तैयारी कर रहे हैं और दूल्हा-दुल्हन के लिए तोहफा खरीदना चाहते हैं तो आप उन्हें खुशबूदार परफ्यूम भी दे सकते हैं. आपका यह तोहफा नव विवाहित दंपत्ति को हमेशा उनकी जिंदगी के इस खास लम्हे की याद दिलाता रहेगा और इसके लिए वो आपके शुक्रगुजार भी रहेंगे.
View this post on Instagram
5- हॉलिडे गिफ्ट वाउचर
विवाह के बंधन में बंधने के बाद अधिकांश कपल्स एक-दूसरे के साथ रोमांटिक पलों को गुजारने के लिए हनीमून पर जाते हैं. आप अगर किसी करीबी की शादी में जा रहे हैं तो अपनी तरफ से तोहफे के तौर पर नव विवाहित दंपत्ति को हॉलिडे गिफ्ट वाउचर भी दे सकते हैं. यह कपल के लिए शादी में मिलने वाले तोहफों में सबसे खास और महत्वपूर्ण होगा. यह भी पढ़ें: Marriage Muhurat 2020: विवाह के लिए चुनें शुभ मुहूर्त, जानें क्यों नहीं होते खरमास में शुभ कार्य!
View this post on Instagram
गौरतलब है कि पैसे या आभूषण के अलावा आप उपहारों के इन विकल्पों में से अपनी इच्छा के अनुसार किसी भी उपहार का चयन कर सकते हैं. आप इन गिफ्ट आइडियाज में से अपने बजट के अनुसार, कोई प्यारा सा गिफ्ट शादी पर दूल्हा-दुल्हन को देकर उन्हें सुखी वैवाहिक जीवन के लिए शुभकामनाएं दे सकते हैं.