क्या आप शादी कर रही है? इस दिन ये ब्यूटी मिस्टेक्स करने से बचें
Bridal beauty (Photo credits: Pixabay)

आपको अपनी शादी के लिए सौंदर्य संबंधित चीजों की पूरी लिस्ट तैयार करनी चाहिए. लड़कियों के लिए उनकी शादी का दिन बहुत ही बड़ा होता है, इसलिए उन्हें छोटी-छोटी बातों का ध्यान देना चाहिए. शादी की भीड़-भाड़ और रिचुअल्स की वजह से कई चीजें लोग भूल जाते हैं, ऐसा कुछ आपके साथ न हो इसलिए जरुरी चीजों का एक नोट बनाकर रख लें. सबसे इम्पोर्टेंट बात पार्लर अपॉइंटमेंट्स और अपने बालों और मेकअप आर्टिस्ट को जरुर बुक कर लें. लेकिन शादी के बीजी स्केड्यूल और मेहमानों की भीड़-भाड़ में लोग अक्सर कुछ गलतियां कर ही जाते हैं और उन गलतियों में सबसे बड़ी गलती है स्किन से रिलेटेड. इसलिए आज हम आपको बताएंगे शादी से पहले की जानें वाली उन गलतियों के बारे में जिन्हें जानकर आप सावधना हो जाएं.

अपने बालों को कलर करना:

शादी के दौरान बालों को रंगना अच्छा आइडिया है, लेकिन इसे शादी के कुछ दिन पहले करने के बजाय कुछ महीने पहले करें ताकि आपको हेयर कलर पसंद न आए तो इसे निकालने में या हल्का करने में वक्त मिल जाए.

शादी के दिन के करीब नए स्किनकेयर प्रोडक्ट ट्राय करना:

शादी का दिन करीब आने पर आपको उन्ही ब्यूटी प्रोडक्ट्स और रूटीन को अपनाना चाहिए जो अपको सूट होते हैं, कोई भी नया प्रोडक्ट ट्राय करने की कोशिश न करें. ऐसा करने से आपको एलर्जी हो सकती है, जिसकी वजह से चेहरे पर दाग धब्बे पड़ सकते हैं. किसी भी कीमत पर नए प्रोडक्ट्स से बचें.

शादी के दिन के करीब फिलर्स करवाना:

अगर आप शादी का दिन करीब आने पर फिलर्स करवाते हैं तो इसके बाद आपकी स्किन छिली हुई या जख्मी दिखाई दे सकती है. इसलिए शादी से कम से कम एक महीने पहले फिलर्स करें ताकि शादी आने तक चोट के निशान चलें जाएं और फिलर्स व्यवस्थित हो जाएं.

मेक-अप ट्रायल की बुकिंग न करना

आप अपनी शादी में फोटोग्राफर का पोर्टफोलियों देख कर उसे बुक करते हैं तो बिना मेकअप ट्रायल के मेकअप आर्टिस्ट कैसे बुक कर सकते हैं. मेकअप ट्रायल से पता चल जाएगा कि मेकअप आर्टिस्ट कैसा है और आपके चेहरे पर मेकअप कैसा दिखता है. ध्यान रखें कि आपका मेकअप आर्टिस्ट आपको वही लुक दे जो आप चाहते हैं.

हेयर अपॉइंटमेंट न लेना:

अगर आप ऐसा सोचते हैं कि आपके जिंदगी के सबसे बड़े दिन पर हेयर स्टाइलिस्ट को बुक करना पैसे की बर्बादी है, तो आपकी सोच गलत है. इस ख़ास दिन पर आपको सुंदर और आकर्षक दिखने की जरुरत है. हेयर स्टाइलिस्ट बुक न करके आप बहुत बड़ी गलती कर सकते हैं. हेयर स्टाइलिस्ट आपको एक अच्छा और आकर्षक हेयर स्टाइल दे सकते हैं, जिससे आपकी ख़ूबसूरती में चार चांद लग सकता है.

यह भी पढ़ें: ग्लोइंग स्किन के लिए ट्राई करें ये 10 घरेलू नुस्खे, नहीं पड़ेगी किसी ब्यूटी प्रॉडक्ट की जरूरत

अपनी शादी के दिन चेहरे के साथ एक्पेरिमेंट करना खतरनाक हो सकता है. अगर आप अपनी शादी के लिए फेशियल हेयर निकलवाना और वैक्स करवाना चाहते हैं तो शादी के कुछ दिन पहले करवाएं, ताकि कोई गलती या रिएक्शन होने पर आपको इसे ठीक करने का मौका मिल जाए.