Vivah Muhurat 2022: नए साल 2022 में है विवाह के शुभ मुहूर्त की भरमार, खूब बजेंगी शहनाइयां, देखें तिथियों की पूरी लिस्ट
अब जब साल 2022 में भारी तादाद में होटलों, मैरेज हॉल और बैंड-बाजों इत्यादि की बुकिंग चालू है, उसे देखते हुए ऐसा लगता है कि आनेवाले नववर्ष में बहुत से घरों में शादी की तैयारियां शुरू हो गई हैं. यहां बात करेंगे, आनेवाले नववर्ष में किस माह में कितने शुभ मुहूर्त बन रहे हैं.
Vivah Muhurat 2022: कोविड-19 महामारी (COVID-19 Pandemic) और लॉकडाउन (Lockdown) के चलते पिछले दो वर्षो में बामुश्किल घरों में शहनाईयां बज सकीं. अधिकांश शादियां या तो टाल दी गईं, या फिर जैसे-तैसे निपटा दी गईं, लेकिन अब जब साल 2022 में भारी तादाद में होटलों, मैरेज हॉल और बैंड-बाजों इत्यादि की बुकिंग चालू है, उसे देखते हुए ऐसा लगता है कि आनेवाले नववर्ष (New Year) में बहुत से घरों में शादी की तैयारियां शुरू हो गई हैं. यहां बात करेंगे, आनेवाले नववर्ष में किस माह में कितने शुभ मुहूर्त (Vivah Shubh Muhurat) बन रहे हैं.
विवाह के लिए क्यों जरूरी है शुभ मुहूर्त?
धर्म और ज्योतिष में जिस तरह शादी के लिए शुभ मुहूर्त और शुभ योग बताए गए हैं. उसी तरह शादी करने के लिए शुभ दिन और शुभ तिथियां भी बताई गई हैं, इस दिन और तिथि में शादी करना बहुत शुभ होता है. इससे दांपत्य जीवन खुशहाल रहता है. पति-पत्नी के भाग्य में वृद्धि होती है.
9 माह में इतने दिन बने हैं शुभ मुहूर्त!
नववर्ष (2022) के लिए विवाह की शुभ तिथियां 9 माह में सम्पन्न होंगी. इन 9 माह में विवाह योग्य कुल 71 तिथियां बन रही हैं. इसमें अगस्त, सितंबर और अक्टूबर माह में चातुर्मास होने के कारण शुभ-मंगल कार्य वर्जित होंगी, क्योंकि हिंदू धर्म में चातुर्मास में विवाह संस्कार या किसी भी प्रकार के शुभ कार्य आयोजित नहीं किए जाते.
जनवरी 2022 की तिथियां
हिंदू पंचांग के अनुसार 14 जनवरी को खरमास खत्म होने और मकर संक्रान्ति के साथ ही विवाह के शुभ मुहूर्त शुरू हो जाते हैं. जनवरी माह में शादी की कुल 4 शुभ मुहूर्त की तिथियां निकाली गई हैं. ये तिथियां हैं.. 22 जनवरी (शनिवार), 23 जनवरी (रविवार), 24 जनवरी (सोमवार) और 25 जनवरी (मंगलवार) है.
फरवरी 2022 की तिथियां
फरवरी 2022 में कुल 11 दिन शादी की शुभ तिथियां घोषित की गई हैं. ये तिथियां हैं, 5 फरवरी (शनिवार), 6 फरवरी (रविवार), 7 फरवरी (सोमवार), 9 फरवरी (बुधवार), 10 फरवरी (गुरुवार), 11 फरवरी (शुक्रवार), 12 फरवरी (शनिवार), 18 फरवरी (शुक्रवार), 19 फरवरी (शनिवार), 20 फरवरी (रविवार) और 22 फरवरी (मंगलवार).
मार्च 2022 की तिथियां
मार्च माह में केवल 2 दिन शुभ मुहूर्त की तिथियां बन रही हैं. ये तिथियां हैं 4 मार्च (शुक्रवार) और 9 मार्च (बुधवार).
अप्रैल माह की तिथियां
अप्रैल माह में कुल 11 दिन वैवाहिक तिथियों पर मुहूर्त निकले हैं. ये तारीख हैं, 14 अप्रैल (गुरुवार), 15 अप्रैल (शुक्रवार), 16 अप्रैल (शनिवार), 17 अप्रैल (रविवार), 19 अप्रैल (मंगलवार), 20 अप्रैल (बुधवार), 21 अप्रैल (गुरुवार), 22 अप्रैल (शुक्रवार), 23 अप्रैल (शनिवार), 24 अप्रैल रविवार और 27 अप्रैल (बुधवार).
मई माह की तिथियां
इस वर्ष मई माह में सर्वाधिक 15 वैवाहिक तिथियों पर शुभ मुहूर्त निकले हैं. गौरतलब है कि इसी माह अक्षय तृतीया 3 मई (मंगलवार) जैसा अबूझ मुहूर्त भी है, इस दिन शुभ मुहूर्त नहीं देखे जाते. इस माह शादी की जो तिथिंयां हैं, वे हैं, 2 मई (सोमवार) 3 मई (मंगलवार), 9 मई (सोमवार), 10 मई (मंगलवार), 11 मई (बुधवार), 12 मई (गुरुवार), 15 मई (रविवार), 17 मई मंगलवा, 18 मई (बुधवार), 19 मई (गुरुवार), 20 (शुक्रवार) मई, 21 (शनिवार) मई, 26 मई (गुरुवार), 27 मई (शुक्रवार) और 31 मई (मंगलवार). यह भी पढ़ें: Tourism Planning in New Year 2022: कम बजट में उठाएं पर्यटन का भरपूर लुत्फ! जानें किस माह कहां ले सकते हैं घुमक्कड़ी का मजा?
जून माह की तिथियां
जून माह में कुल 12 दिन की शुभ तिथियां निकली हैं. ये शुभ तिथियां हैं, 1 जून (बुधवार), 5 जून (रविवार), 6 जून (सोमवार), 7 जून (मंगलवार), 8 जून (बुधवार), 9 जून (गुरुवार), 10 जून (शुक्रवार), 11 जून (शनिवार), 13 जून (सोमवार), 17 (शुक्रवार), 23 जून (गुरुवार) और 24 जून (शुक्रवार).
जुलाई माह की तिथियां
जुलाई माह में ही चातुर्मास प्रारंभ हो जायेगा. इसलिए इस माह केवल 5 दिन की शुभ तिथियां निकली हैं. ये हैं 4 जुलाई (सोमवार), 6 जुलाई (बुधवार), 7 जुलाई (गुरुवार), 8 जुलाई (शुक्रवार) और 9 जुलाई (शनिवार). नोटः 10 जुलाई (रविवार) से चातुर्मास प्रारंभ हो जायेगा. इसके साथ ही शुभ कार्यों पर प्रतिबंध लग जायेगा.
नवंबर माह की तिथियां
नवंबर माह में 5 नवंबर (शनिवार) को चातुर्मास समाप्त हो जायेगा. इसके बाद कुल 4 शुभ तिथियां विवाह के लिए निकल रही हैं. ये तिथियां हैं 25 नवंबर (शुक्रवार), 26 नवंबर (शनिवार), 28 नवंबर (सोमवार) एवं 29 नवंबर (मंगलवार).
दिसंबर माह की तिथियां
दिसंबर माह में 15 नवंबर (गुरुवार) से खरमास प्रारंभ हो जायेगा. इसके पहले कुल 7 तिथियां निर्धारित की गई हैं. दिसंबर माह की तिथियां हैं, 1 दिसंबर (गुरुवार), 2 दिसंबर (शुक्रवार), 4 दिसंबर (रविवार), 7 दिसंबर (बुधवार), 8 दिसंबर (गुरुवार), 9 दिसंबर (शुक्रवार) और 14 दिसंबर (बुधवार).