Vishwakarma Puja 2022 HD Images: शुभ विश्वकर्मा पूजा! इन GIF Greetings, Photo SMS, Wallpapers और WhatsApp Stickers के जरिए दें बधाई
विश्वकर्मा जयंती पर निर्माण कार्यों में इस्तेमाल किए जाने वाले सामानों, औजारों व मशीनों की पूजा की जाती है. कारखानों, दफ्तरों और औद्योगिक संस्थानों में उनकी विशेष पूजा की जाती है. ऐसे में इस शुभ अवसर पर आप इन शानदार एचडी इमेजेस, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, फोटो एसएमएस, वॉलपेपर्स और वॉट्सऐप स्टिकर्स के जरिए अपने प्रियजनों को विश्वकर्मा पूजा की बधाई दे सकते हैं
Vishwakarma Puja 2022 HD Images: सूर्य कैलेंडर के अनुसार, हर साल 17 सितंबर को सृष्टि के पहले इंजीनियर और देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा जी की पूजा (Vishwakarma Puja) का पर्व मनाया जाता है. इसी दिन कन्या संक्रांति (Kanya Sankranti) भी मनाई जाती है, यानी इस दिन सूर्य देव सिंह राशि से कन्या राशि में प्रवेश करते हैं. ऐसा माना जाता है कि इस धरती पर जितनी भी चीजें मौजूद हैं, उनका निर्माण भगवान विश्वकर्मा (Bhagwan Vishwakarma) द्वारा ही हुआ है. हिंदू धर्म की प्रचलित मान्यताओं के अनुसार, भगवान ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना की है तो भगवान विश्वकर्मा ने इस सृष्टि को सुंदर तरीके से सजाया और संवारा है. भगवान विश्वकर्मा वास्तु देव की संतान कहे जाते हैं और वास्तु देव के पिता सृष्टि के रचयिता भगवान ब्रह्मा हैं. माना जाता है कि भगवान विश्वकर्मा ने रावण की लंका, देवलोक, भगवान कृष्ण की द्वारिका नगरी और महाभारत काल में इंद्रप्रस्थ का निर्माण किया था. इसके अलावा उन्होंने ही देवताओं के अस्त्र-शस्त्रों का भी निर्माण किया है.
विश्वकर्मा जयंती पर निर्माण कार्यों में इस्तेमाल किए जाने वाले सामानों, औजारों व मशीनों की पूजा की जाती है. कारखानों, दफ्तरों और औद्योगिक संस्थानों में उनकी विशेष पूजा की जाती है. ऐसे में इस शुभ अवसर पर आप इन शानदार एचडी इमेजेस, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, फोटो एसएमएस, वॉलपेपर्स और वॉट्सऐप स्टिकर्स के जरिए अपने प्रियजनों को विश्वकर्मा पूजा की बधाई दे सकते हैं.
1- विश्वकर्मा पूजा की हार्दिक बधाई
2- विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं
3- विश्वकर्मा पूजा 2022
4- हैप्पी विश्वकर्मा पूजा
5- शुभ विश्वकर्मा पूजा
विश्वकर्मा पूजा के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नानादि से निवृत्त होकर पूजा स्थल पर एक चौकी पर भगवान विश्वकर्मा की तस्वीर या प्रतिमा स्थापित करें. इसके साथ मशीनों और औजारों की भी पूजा करें. इस दौरान भगवान विश्वकर्मा को पान,सुपारी, हल्दी,अक्षत,फूल,लौंग,फल और मिठाई अर्पित करें, फिर धूप-दीप प्रज्जवलित करके आरती करें. इसके साथ ही अपने कार्यालय की मशीनों और औजारों का भी पूजन करें. आखिर में अपने कारोबार में उन्नति की प्रार्थना करने के बाद पूजा का प्रसाद सब लोगों में वितरित करें.