Vat Savitri 2021 Wishes and Greetings: हैप्पी वट सावित्री पर अपने पति को Quotes, WhatsApp Stickers, Messages और HD Images के जरिए दें शुभकामनाएं

वट सावित्री व्रत के खास अवसर पर सुहागन पत्नीयां अपने पति के साथ मैसेजेस, विशेष औए ग्रीटिंग शेयर कर सकती हैं. जिसके लिए हमने कुछ वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स, कोट्स और जीआईएफ इमेजेस को इकट्ठा किया है.

वट सावित्री व्रत 2021 (Photo Credits: File Image)

Vat Savitri Vrat 2021: 10 जुन का दिन सुहागन महिलाओं के लिए बेहद ही खास होने जा रहा है. इस दिन सुहागन औरतें वट सावित्री व्रत रखेंगी. दरअसल इस व्रत की काफी मान्यता है. कहा जाता है कि इस दिन सावित्री यमराज से अपने पति के प्राण वापस लेकर ये थी. तभी से इस व्रत को सुहागन औरतें बड़े ही चाव के साथ करती हैं. इस खास दिन महिलाएं अपने पति के लंबी उम्र के लिए ये व्रत करती हैं. इस व्रत को उत्तर भारत राज्यों जैसे हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश में बेहद ही खास तरीके से मनाया जाता है. इस दिन सुहागन 16 श्रृंगार करके तैयार होती हैं और वट वृक्ष की पूजा करती हैं. कहा जाता है कि जिस तरह वट वृक्ष की लंबी उम्र होती है उसी तरह उनके पति की उम्र भी लंबी हो.

कब से है शुभ मुहूर्त

हिंदू पंचांग के अनुसार, बुधवार को 1.58 बजे के बाद से अमावस्या तिथि प्रारंभ हो गई, जो आज (गुरुवार) शाम 04.22 बजे समाप्त होगी. उदया तिथि होने के कारण आज ही व्रत रखकर वट वृक्ष की पूजा-अर्चना करना उत्तम माना गया है.

वट सावित्री व्रत के खास अवसर पर सुहागन पत्नीयां अपने पति के साथ मैसेजेस, विशेष औए ग्रीटिंग शेयर कर सकती हैं. जिसके लिए हमने कुछ वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स, कोट्स और जीआईएफ इमेजेस को इकट्ठा किया है. जिसे फॉरवर्ड करके आप इस खास दिन को और भी स्पेशल बना सकते हैं.

वट सावित्री व्रत 2021 (Photo Credits: File Image)
वट सावित्री व्रत 2021 (Photo Credits: File Image)
वट सावित्री व्रत 2021 (Photo Credits: File Image)

वट सावित्री व्रत की पूजा के लिए वट वृक्ष बेहद अहम् है. जिस पर जल चढ़ाकर फूल माला और मिठाई से उनकी पूजा अर्चना की जानी चाहिए. जबकि धूप-दीप जलाकर वट वृक्ष पर मौली बांधते हुए सात बार परिक्रमा की जानी चाहिए. इस दौरान महिलाएं अपने सुहाग की लंबी उम्र के प्रार्थना करती हैं.

Share Now

\