Vat Purnima 2020 Mehndi Designs: वट पूर्णिमा का दिन नजदीक आ रहा है और कितना कुछ करने को है. इस उपवास के दौरान आवश्यक सामग्रियों को तैयार करने से लेकर पूजा करने और सबसे जरुरी रूप से अपने हाथों और पैरों में मेहंदी लगाना है. भारत जैसे देश में खासकर विवाहित महिलाएं वट पूर्णिमा (Vat Purnima) की तैयारी में पूरी तरह से व्यस्त हैं. वट पूर्णिमा, जिसे वट सावित्री के रूप में भी जाना जाता है और यह एक हिंदू त्यौहार है जो विवाहित महिलाओं द्वारा मनाया जाता है. विशेष रूप से मिथिला और पश्चिमी भारतीय राज्यों गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा और उत्तर प्रदेश के कुछ राज्यों.
महिलाएं इस दिन अपने हाथों और पैरों में कई तरह की मेहंदी डिजाइन लगाती हैं. लेकिन कभी कभी ऐसा होता है कि औरतें काम में इतनी व्यस्त हो जाती हैं कि उनको मेहंदी निकालने का टाइम नहीं मिलता. ऐसे हम आपके लिए लाए हैं आसान मेंहदी पैटर्न जो आप इस शुभ त्योहार के दौरान 5 मिनट में अपने हाथों में लगा सकती हैं.
अब हम आपको वट सावित्री के लिए कुछ खास, आसान और सिंपल मेहंदी डिजाइन दिखातें हैं:-
हिंदू मान्यता के अनुसार, वट पूर्णिमा या कहें वट सावित्री की पूजा उनके पति की भलाई के लिए मनाया जाता है. इसके लिए महिलाएं सुबह जल्दी उठती हैं, स्नान करती हैं और दुल्हन की तरह सजती हैं. वे अपने हाथों और पैरों पर मेहंदी लगातीं हैं. पूजा के लिए महिलाएं बरगद के पेड़ को चूड़ियां और आभूषण पहनाती हैं, साथ ही सिंदूर, चंदन, अक्षत और फूल चढ़ाती हैं. हिंदू रीति-रिवाजों में हाथों पर मेहंदी लगाना दुल्हन के सोलह श्रंगार में से एक माना जाता है. यह एक प्राचीन प्रथा है और महिलाएं वार्षिक और धार्मिक अवसरों पर इसका अनुष्ठान करती हैं.
इन कुछ खास वीडियो की मदद से आप महिलाएं वैट पूर्णिमा के शुभ अवसर पर अपने हाथों और पैरों पर मेहंदी पैटर्न लगा सकतीं हैं. हम आशा करते हैं कि यह वैट पूर्णिमा आपके लिए शुभ-सौभाग्य रहे और आपके वैवाहिक जीवन में आनंद लेकर आए.