Valentine's Week 2023: कहां मनाएं वैलेंटाइन सेलिब्रेशन वीक? जानें खूबसूरत और बजट के भीतर के परफेक्ट रोमांटिक लोकेशन!
वैलेंटाइन वीक 2023 करीब आ गया है. इस रोमांटिक सप्ताह में हर कोई अपने तरीके से अपने प्यारे पार्टनर के साथ टाइम इन्वेस्ट करना चाहता है. कई लोग यह वीक कहीं दूर, एकांत और सुरम्य स्थलों पर गुजारना चाहते हैं, ताकि अपने साथ कुछ खूबसूरत और हसीन पल संजो सकें.
वैलेंटाइन वीक (Valentine's Week) 2023 करीब आ गया है. इस रोमांटिक सप्ताह में हर कोई अपने तरीके से अपने प्यारे पार्टनर के साथ टाइम इन्वेस्ट करना चाहता है. कई लोग यह वीक कहीं दूर, एकांत और सुरम्य स्थलों पर गुजारना चाहते हैं, ताकि अपने साथ कुछ खूबसूरत और हसीन पल संजो सकें. अगर आप भी अपने पार्टनर के साथ कुछ ऐसा प्लान कर रहे या रही हैं, और उपयुक्त लोकेशन की तलाश को लेकर दुविधा में हैं तो आपकी इस समस्या के समाधान के लिए कुछ ऐसे ही रोमांटिक लोकेशन के बारे में यहां सिलसिलेवार बता रहे हैं, ये रोमांटिक और मनोहारी होने के साथ-साथ आपके बजट के अनुरूप भी हैं. यह भी पढ़ें: Color to Wear on Day: किस दिन, किस रंग के वस्त्र पहनना होता है शुभ? जानें सप्ताह के हर दिनों के रंग!
सावनदुर्ग हिल
सावनदुर्ग बेंगलुरु के पश्चिम में स्थित है, जो पूरे एशिया में सबसे बड़ी एकल रॉक संरचनाओं में से एक माना जाता है. यहां पहुंचकर आप अपने वैलेंटाइन वीकेंड को एडवेंचर लुक दे सकते हैं. यह हिल स्टेशन दुनिया के सबसे बड़े मोनोलिथ में से एक माना जाता है. यहां की दो पहाड़ियाँ, बिलिगुड्डा (सफेद पहाड़ी) और करीगुड्डा (काली पहाड़ी) शामिल हैं. यहां तलहटी में एक मंदिर है, जिसकी बहुत मान्यता है. ढलान युक्त स्थान होने से ट्रेकर्स बिलीगुड्डा को चुनते हैं. बेंगलुरू से यात्री यहां ट्रैकिंग, कैंपिंग और रॉक क्लाइम्बिंग के लिए आते हैं. यह दुनिया भर में स्लैब क्लाइंबिंग के लिए यह दुनिया भर में शीर्ष स्थानों में एक है. बहुत सारे पर्वतारोही और एडवेंचर प्रेमी यहां आते हैं.
औली
औली हिमालय की चोटियों के बीच घिरा हुआ एक अत्यंत खूबसूरत एवं रोमांटिक स्थल है. उत्तराखंड के उत्तरी भाग में स्थिति औली भारत के खूबसूरत एवं सुरम्य स्थलों में से एक हैं. यहां कपल्स के लिए अद्भुत लोकेशन मिलेंगे. यह चारों से दूर-दूर तक ओक और शंकुधारी पेड़ों से घिरा काफी शांत स्थल है. दूर तक हरे कालीन से बिछे हुए वन्य स्थली में कैम्पिंग के लिए खूबसूरत गुंबद टेंट, स्वादिष्ट भोजन, स्कीइंग व्यवस्था एवं कैंपिंग चेयर आदि उपलब्ध हैं. जो कपल्स को औसत कीमत में उपलब्ध होते हैं. यहां घूमने के लिए त्रिशूल चोटी, औली रोपवे, जोशीमठ, चिनाब झील, गुल्ला बुग्याल, नंदा देवी चोटी, सिलधर तपोवन इत्यादि जगहें हैं. ये स्थल न्यू कपल्स के लिए बेहद ही खूबसूरत है.
केरल
केरल का सबसे आकर्षक स्थल है बैकवॉटर. न्यू कपल्स के लिए बहुत लोकप्रिय है. इसमें हाउसबोट एवं छोटी-छोटी नावें चलती हैं. आप अपनी सुविधानुसार बुकिंग कर पर्यटन का पूरा आनंद उठा सकते हैं. प्रकृति प्रदत्त सुंदर लोकेशन के कारण ही इसे देवभूमि भी कहा जाता है. यहां समुद्री तट पर शाम के समय बैठकर प्राकृतिक सौंदर्य पूरा लुत्फ उठाया जा सकता है. केरल स्थित मुन्नार घाटी कपल्स का पसंदीदा स्थल माना जाता है. यहां की घाटियों, झरने और चाय के बागानों के साथ कुछ खूबसूरत पल बिताने के लिए कपल्स यहां आते हैं. इसके अलावा यहां एराविकुलम राष्ट्रीय उद्यान, मट्टुपेट्टी बांध, हाइडल पार्क और फुकेत जैसे कई दर्शनीय स्थल हैं, जो कपल्स के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है.
खजियार
जिला चंबा के प्रमुख पर्यटन स्थल डलहौजी के समीप स्थित खज्जियार को देश का मिनी स्विट्जरलैंड के नाम से जाना जाता है. कपल्स के लिए यह स्थल किसी स्वर्ग का एहसास दिलाता है, दूर तक फैले हरेभरे देवदार पेड़ों से घिरा खज्जियार का मैदान एवं यहां के झील हरे-भरे घास का एक छोटा टापू जैसा दिखता है. यहां आकर ऐसा एहसास होता है मानों प्रकृति आपको अपनी बाहों में समेटने के लिए व्यग्र है. खज्जियार में हरी कालीन सा बिछा घास का लकदक मैदान एवं नीले पानी वाली झील तथा ठंडी-ठंडी शीतल हवाएं पर्यटकों के रोम-रोम को आनंदित कर देते हैं. डलहौजी आया हर पर्यटक खज्जियार की नैसर्गिक सुंदरता को देखे बिना वापस जाने की कल्पना भी नहीं कर सकते.
शिमला
वैलेंटाइन वीक के लिए एक और खूबसूरत स्थल है शिमला. फरवरी माह में भारी संख्या में कपल्स वैलेंटाइन वीक सेलिब्रेट करने शिमला आते हैं. कपल्स के योग्य यहां तमाम किस्म के खूबसूरत लोकेशन उपलब्ध हैं. शिमला के खूबसूरत स्थलों में एक है कुफरी. जनवरी फरवरी माह में यहां बर्फ गिरने से ये जगह बहुत ही रोमांटिक हो जाते हैं, जिसका लुत्फ लेने यहां भारी संख्या में पर्यटक आते हैं. इसके अलावा यहां का फन पार्क दुनिया के खूबसूरत पार्कों में शुमार है.