बसंती बयार शुरू होने के साथ ही मौसम भी रोमांटिक होने लगता है, और यह रंग तब और भी सुहावना हो जाता है, जब फरवरी माह के रोमांटिक सप्ताह 'वैलेंटाइन वीक' को स्पर्श करता है. दुनिया भर के प्रेमी युगल के लिए यह किसी पर्व से कम मायने नहीं रखता. 7 फरवरी से 14 फरवरी तक विभिन्न से मनाये जाने वाला यह पर्व ‘वैलेंटाइन वीक’ (valentine week) के नाम से मनाया जाता है. प्रेम रस से सराबोर इस सप्ताह की शुरुआत होती है 'रोज डे' से. माना जाता है कि इससे प्रेमी युगल पवित्र प्रेम ताउम्र गुलाब-सा खिला और खुशबू बिखेरता है. ऐसे में यह सवाल भी बहुत से लोगों के मन में उठता है कि इस दिन गुलाब के फूल को ही प्रेम का माध्यम क्यों बनाते हैं? साथ ही जानेंगे कि किस रंग के गुलाब की क्या अहमियत होती है? यह भी पढ़ें: Color to Wear on Day: किस दिन, किस रंग के वस्त्र पहनना होता है शुभ? जानें सप्ताह के हर दिनों के रंग!
गुलाब ही क्यों?
जानकारों के अनुसार गुलाब प्रकृति का एकमात्र ऐसा फूल है जो किसी के बिगड़े हुए मूड को खुशगवार बना देता है, उसके मन में प्रेम को पल्लवित कर सकता है. इसलिए दोस्ती अथवा प्रेम की शुरुआत के लिए लोग एक दूसरे को गुलाब का फूल या गुलाब गुच्छ देकर अपने प्रेम को व्यक्त करते हैं. कहते हैं कि जो काम आप शब्दों से नहीं व्यक्त कर सकते, उसे एक गुलाब देकर आसानी से जता देते हैं. यद्यपि वैलेंटाइन वीक या रोज-डे की अवधारणा पश्चिम देशों से ली गई है, लेकिन वर्तमान में भारत में भी यह संस्कृति खूब फल-फूल रही है.
विभिन्न रंगों के गुलाब के महत्व!
लाल रंगः लाल रंग प्यार का प्रतीक समझा जाता है. अगर आपके मन में किसी के लिए कुछ खास फीलिंग्स है तो उन्हें इस दिन लाल रंग का गुलाब अवश्य दें.
सफेद रंगः सफेद रंग शांति एवं मासूमियत का प्रतिनिधित्व करता है. आप जिसे दिलोजान से चाहते हैं, तो उससे अपने दोस्ती की बेहतर शुरूआत के लिए सफेद गुलाब भेंट करें.
पीला गुलाबः पीला गुलाब विश्वास का प्रतीक माना जाता है. अपने प्यार के विश्वास को दर्शाने के लिए आप पीला गुलाब अथवा पीले गुलाब का बुके भेंट कर अपने विश्वस्त प्रेम का भाव जता सकते हैं.
पिंक गुलाबः गुलाबी रंग का गुलाब किसी की खूबसूरती अथवा व्यवहार आदि की तारीफ करने के लिए दिया जाता है. रोज डे पर आप इसे अपने बेस्ट फ्रेंड या मंगेतर को आपकी जिंदगी में आने के लिए थैंक्स बोलने के तौर पर दे सकते हैं.
हरा गुलाबः हरा रंग सुख, समृद्धि एवं खुशहाली का प्रतिनिधित्व है. रोज डे के दिन अपने पार्टनर की तरक्की, एवं कामना के लिए हरे रंग का गुलाब भेंट करते हैं.
काला गुलाबः काला रंग नकारात्मकता, क्रोध एवं दुश्मनी का प्रतीक होता है. इसलिए प्रेम करने वाले को इस दिन किसी को भी काला गुलाब नहीं भेंट करना चाहिए.