Valentine Week 2023: फरवरी माह में प्रवेश करते ही वैलेंटाइन दिवस का रोमांच युवाओं के दिलों में उमड़ने लगता है. दुनिया भर में हर वर्ष 14 फरवरी को प्यार के इजहार के रूप में वैलेंटाइन दिवस मनाया जाता है. प्रेम से सराबोर इस उत्सव की पृष्ठभूमि में एक प्रसिद्ध ईसाई संत वैलेंटाइन की कहानी है. जिसने तानाशाह रोमन सम्राट क्लॉडियस के आदेश के विपरीत दाम्पत्य जीवन में बंधने की लालसा रखने वाले युवा सिपाहियों की शादी करवाने लगा. सम्राट तक यह खबर पहुंचते ही संत वैलेंटाइन को गिरफ्तार कर सजा-ए-मौत की सजा सुनायी गई. जेल में बंद वैलेंटाइन को जेलर की नेत्रहीन बेटी से प्यार हो गया. फांसी से एक दिन पूर्व संत वैलेंटाइन ने जेलर से एक कागज और कलम मंगवाया, उस पर जेलर की बेटी के लिए एक अलविदा संदेश लिखा और अंत में उसने ‘तुम्हारा वैलेंटाइन’ शब्द लिखा. आज भी लोग इसी शब्दों को याद करते हैं और इसका उपयोग करते हैं.
प्रत्येक वर्ष लोग अपने दोस्तों, प्रियजनों और परिजनों के लिए प्यार और स्नेह का जश्न मनाते हैं. एक दूसरे के लिए अपने प्यार का सम्मान करने के लिए विशेष गिफ्ट, फूल और चॉकलेट का आदान-प्रदान करते हैं. यही वजह है कि दुनिया के तमाम कपल्स इस दिन का शिद्दत से इंतजार करते हैं और योजनाबद्ध तरीके से वैलेंटाइन सप्ताह मनाते हैं. यह वैलेंटाइन सप्ताह 7 फरवरी को ‘रोज-डे’से शुरू होकर 14 फरवरी तक वैलेंटाइन दिवस के रूप में चलता है. आइये जानें इन सातों दिनों के बारे में विस्तार से....
रोज डेः वैलेंटाइन सप्ताह का पहला दिन रोज डे के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है. इस दिन लोग अपनों को लाल गुलाब भेंट करते हैं और अपने जीवन में प्यार और खुशियों की कामना करते हैं.
प्रपोज डेः वैलेंटाइन सप्ताह के दूसरे दिन यानी 8 फरवरी को प्रपोज-डे के रूप में मनाया जाता है. इस दिन कपल्स एक दूसरे को प्रपोज करते हैं और उन्हें अपनी फीलिंग्स बताते हुए अपने प्यार का इजहार करते हैं.
चॉकलेट डेः वैलेंटाइन डे के तीसरे दिन (9 फरवरी) कपल्स चॉकलेट-डे के रूप में मनाते हैं. इस दिन को अपने ‘प्यार’ के प्रति गर्मजोशी और अपनेपन के प्रतीक के रूप में सेलिब्रेट करते हैं. इस दिन लोग अपने प्रियजनों को चॉकलेट और मिठाई गिफ्ट करते हैं.
टेडी डेः 10 फरवरी के दिन टेडी-डे मनाया जाता है. यह वैलेंटाइन डे का चौथा दिन होता है. इस दिन लोग अपने खास लोगों को टेडी बियर गिफ्ट करते हैं.
प्रॉमिस डेः वैलेंटाइन सप्ताह के पांचवें दिन यानी 11 फरवरी को प्रॉमिस-डे के रूप में मनाया जाता है. इस दिन कपल्स एक-दूसरे से अपना प्यार निभाने का वादा करते हैं. उन्हें लगता है कि अपने रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए एक दूसरे के साथ ईमानदारी के साथ ताउम्र प्यार करते रहने का वादा करते हैं.
हग डेः वैलेंटाइन सप्ताह के छठे दिन (12 फरवरी) को हग-डे (आलिंगन दिवस) मनाया जाता है. अपने प्यार और स्नेह को दर्शाने और अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए अपने प्रियजनों को गर्मजोशी से आलिंगन से बेहतर कुछ नहीं है.
किस डेः वेलेंटाइन सप्ताह का सातवां दिन किस–डे (चुंबन दिवस) होता है, जो 13 फरवरी को मनाया जाता है. कपल्स और प्रेमी-प्रेमिका अपनी फीलिंग्स और प्यार का इजहार करने के लिए एक-दूसरे को किस करते हैं.
वैलेंटाइन डेः वैलेंटाइन सप्ताह का आखिरी दिन 14 फरवरी को है, जो संत वैलेंटाइन की याद में मनाया जाता है, इस दिन लोग अपने-अपने प्रियजनों को तरह-तरह के सरप्राइज एवं पार्टियां आदि दे कर इस दिन को विशेष बनाते हैं.