Uttar Pradesh Eid Moon Sighting 2019 Eid Al Fitr Announcement: नवाबो की नगरी लखनऊ में हुआ चांद का दीदार, शिया मरकजी चांद कमेटी ने की पुष्टी
रमजान का पवित्र महिना खत्म होने वाला है. चांद के दीदार के साथ ही रमजान के पावन महीने का समापन हो जाता है. 1 शवाल को ईद-उल-फितर मनाई जाती है. इस ईद को मीठी ईद भी कहा जाता है.
लखनऊ: रमजान का पवित्र महिना खत्म होने वाला है. चांद के दीदार के साथ ही रमजान के पावन महीने का समापन हो जाता है. 1 शवाल को ईद-उल-फितर मनाई जाती है. इस ईद को मीठी ईद भी कहा जाता है. रमजान के पूरे महीने भर मुस्लिम समुदाय के लोग अल्लाह को राजी करने के लिए रोजे (उपवास) रखते हैं. करीब महीनेभर के रोजों के बाद ईद का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. देश में आज शाम ईद का चांद नजर आ सकता है.
यह मुकद्दस महिना अब लगभग खत्म हो गया है. दरअसल ईद का त्योहार चांद के दीदार पर निर्भर रहता है. आज शाम उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, आजमगढ़, अलीगढ, आगरा, मुरादाबाद, अमरोहा, बिजनौर और रामपुर में लोग ईद-उल-फितर के चांद को देखने की कोशिश करेंगे. आपको बता दें कि सऊदी अरब समेत कई खाड़ी देशों में लोगों ने सोमवार शाम को शवाल के चांद का दीदार किया और आज ईद मनाई जा रही है.
आपको बता दें कि भारत में पहला रोजा 7 मई को हुआ था. इस हिसाब लगाया जाए तो 4 जून तक 28 रोजे पूरे हो जाएंगे. सऊदी अरब के साथ कई खाड़ी देशों में रमजान 5 मई से शुरू हुआ.