Universal Children’s Day 2020 Messages: भारत में 14 नवंबर को बाल दिवस (Bal Diwas) मनाए जाने के बाद आज (20 नवंबर 2020) दुनिया भर में यूनिवर्सल चिल्ड्रेन्स डे (Universal Children’s Day) मनाया जा रहा है. यह दिवस दुनिया भर में बच्चों के बीच अंतरराष्ट्रीय एकजुटता और जागरूकता को बढ़ावा देता है. इस दिवस का उद्देश्य दुनिया भर के बच्चों के कल्याण में सुधार सुनिश्चित करने के साथ-साथ उनकी समस्याओं के प्रति जागरूकता फैलाना है. इस दिवस को संयुक्त राष्ट्र (United Nation) द्वारा पहली बार साल 1954 में स्थापित किया गया था. साथ ही दुनिया भर के बच्चों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और बच्चों के कल्याण में सुधार के लिए 20 नवंबर के दिन को यूनिवर्सल चिल्ड्रेन्स डे के तौर पर नामित किया गया.
सार्वभौमिक बाल दिवस यानी यूनिवर्सल चिल्ड्रेन्स डे के इस खास अवसर पर आप इन शानदार हिंदी शुभकामना संदेशों, मैसेजेस, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स, जीआईएफ इमेजेस, कोट्स, वॉलपेपर्स के जरिए शुभकामनाएं दे सकते हैं और इन संदेशों के माध्यम से बच्चों को खास होने का एहसास दिला सकते हैं.
1- मां की कहानी थी,
परियों का फसाना था,
बारिश में कागज की नाव थी,
बचपन का वो हर मौसम सुहाना था.
सार्वभौमिक बाल दिवस की शुभकामनाएं
2- एक बचपन का वो जमाना था,
होता जब खुशियों का खजाना था,
चाहत होती थी चांद को पाने की,
लेकिन दिल तो तितली का दीवाना था.
सार्वभौमिक बाल दिवस की शुभकामनाएं
3- रोने की वजह ना थी,
ना कोई हंसने का बहाना था,
आखिर क्यों हो गए हम इतने बड़े,
इससे अच्छा तो बचपन का जमाना था.
सार्वभौमिक बाल दिवस की शुभकामनाएं
4- हमारे बचपन का वह दिन
मैं बहुत याद करता हूं,
बचपन यूं ही गुजर जाता है,
जब तक हमको उसका एहसास होता है,
तब तक वह अतीत बन जाता है.
सार्वभौमिक बाल दिवस की शुभकामनाएं
5- दुनिया का सबसे सच्चा समय,
दुनिया का सबसे अच्छा दिन,
दुनिया का सबसे हसीन पल,
सिर्फ बचपन में ही मिलता है.
सार्वभौमिक बाल दिवस की शुभकामनाएं
गौरतलब है कि साल 1959 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 20 नवंबर को बाल अधिकारों की घोषणा को अपनाया था. इसके बाद साल 1989 में इसी दिन संयुक्त राष्ट्र महासभा ने बाल अधिकारों पर कन्वेंशन को अपनाया था. साल 2020 बाल अधिकार कन्वेंशन की 31वीं वर्षगांठ का प्रतीक है.