Tulsi Vivah 2021 Messages: तुलसी विवाह के इन हिंदी Quotes, WhatsApp Wishes, Facebook Greetings, GIF Images को भेजकर दें अपनों को शुभकामनाएं
तुलसी विवाह 2021 (Photo Credits: File Image)

Tulsi Vivah 2021 Messages in Hindi: हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की देव उठनी एकादशी (Dev Uthani Ekadashi) यानी देवोत्थान एकादशी (Devutthana Ekadashi) के अगले दिन तुलसी विवाह (Tulsi Vivah) का आयोजन किया जाता है. इस साल तुलसी विवाह का यह पावन पर्व 15 नवंबर 2021 (सोमवार) को मनाया जा रहा है. प्रचलित पौराणिक मान्यता के अनुसार, चार महीने की योगनिद्रा से जागने के बाद भगवान विष्णु (Lord Vishnu) सबसे पहले तुलसी जी की आवाज सुनते हैं, इसलिए कार्तिक मास में तुलसी पूजन (Tulsi Pujan) को विशेष फलदायी माना जाता है. इस महीने तुलसी विवाह का आयोजन करने से कन्यादान करने के समान फल मिलता है और इससे वैवाहिक जीवन में खुशहाली आती है. दरअसल, देव उठनी एकादशी को भगवान विष्णु के योगनिद्रा से जागने के साथ ही चातुर्मास समाप्त हो जाता है और मांगलिक कार्यों की शुरुआत हो जाती है.

कार्तिक मास में भगवान विष्णु के शालिग्राम स्वरूप और मां तुलसी का विधि-विधान से विवाह कराया जाता है. इस दिन घर-परिवार के सदस्यों के साथ ही दोस्तों-रिश्तेदारों को भी तुलसी विवाह आयोजन के लिए आमंत्रित किया जाता है. इसके साथ ही इसकी बधाई भी दी जाती है. इस खास अवसर पर आप भी इन हिंदी मैसजेस, कोट्स, वॉट्सऐप विशेज, फेसबुक ग्रीटिंग्स, जीआईएफ इमेजेस को भेजकर अपनों को शुभकामनाएं दे सकते हैं.

1- तुलसी संग शालिग्राम ब्याहे,

सज गई उनकी जोड़ी,

तुलसी विवाह संग लगन शुरू हुए,

जल्दी ले के आओ पिया डोली.

तुलसी विवाह की शुभकामनाएं

तुलसी विवाह 2021 (Photo Credits: File Image)

2- गन्ने के मंडप सजाएंगे हम,

विष्णु- तुलसी का विवाह रचाएंगे हम,

आप भी होना खुशियों में शामिल,

तुलसी का विवाह मिलकर कराएंगे हम.

तुलसी विवाह की शुभकामनाएं

तुलसी विवाह 2021 (Photo Credits: File Image)

3- हर घर के आंगन में तुलसी,

तुलसी बड़ी महान है,

जिस घर में ये तुलसी रहती,

वो घर स्वर्ग सामान है.

तुलसी विवाह की शुभकामनाएं

तुलसी विवाह 2021 (Photo Credits: File Image)

4- तुलसी मां दें सबको वरदान,

खोलें सभी समाधानों के द्वार,

कभी ना हो आपको कोई परेशानी,

मां तुलसी से यही प्रार्थना है हमारी.

तुलसी विवाह की शुभकामनाएं

तुलसी विवाह 2021 (Photo Credits: File Image)

5- सबसे सुंदर वो नजारा होगा,

दीवारों पर दीयों की माला होगी,

हर आंगन में तुलसी मां विराजेंगी.

और मां तुलसी का विवाह होगा.

तुलसी विवाह की शुभकामनाएं

तुलसी विवाह 2021 (Photo Credits: File Image)

तुलसी विवाह के लिए एक चौकी पर आसान बिछा कर तुलसी का पौधा और शालिग्राम की प्रतिमा स्थापित की जाती है. चौकी के चारों ओर गन्ने का मंडप सजाकर कलश की स्थापना की जाती है. इसके बाद सबसे पहले कलश और गौरी-गणेश का पूजन किया जाता है, फिर माता तुलसी और शालिग्राम का साज-श्रृंगार करके उन्हें धूप-दीप, फूल, माला इत्यादि अर्पित किया जाता है. इसके बाद तुलसी मंगलाष्टक का पाठ करके तुलसी-शालिग्राम के सात फेरे कराए जाते हैं. आखिर में भगवान विष्णु और तुलसी जी की आरती उतारी जाती है, फिर प्रसाद वितरित किया जाता है.