Teachers' Day 2023 Wishes: टीचर्स डे की इन हिंदी Quotes, WhatsApp Stickers, GIF Greetings, Photo SMS के जरिए दें शुभकामनाएं
शिक्षक दिवस 2023 (Photo Credits: File Image)

Teachers' Day 2023 Wishes in Hindi: हमारी भारतीय संस्कृति में गुरु और शिष्य की परंपरा का हमेशा से ही महत्वपूर्ण स्थान रहा है. ज्ञान रुपी शिक्षा के प्रकाश से छात्रों के जीवन को अंधकार से ज्ञान की रोशनी तक ले जाने वाले तमाम शिक्षकों के प्रति प्यार और सम्मान जाहिर करने के लिए हर साल 5 सितंबर को  शिक्षक दिवस (Teacher's Day) मनाया जाता है. दरअसल, भारत के पहले उप-राष्ट्रपति और दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन (Dr. Sarvepalli Radhakrishnan) के जन्मदिन को शिक्षक दिवस के तौर पर मनाया जाता है, उनका का जन्म 5 सितंबर 1888 को हुआ था. उन्होंने अपने जीवन के करीब 40 साल शिक्षा के क्षेत्र को समर्पित किए थे और एक शिक्षक के तौर पर उन्होंने भारत के भविष्य को बेहतर बनाने में अहम भूमिका निभाई. यही वजह है कि एक शिक्षक के रूप में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के योगदान को याद रखने के लिए उनके जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है.

डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने शिक्षा के क्षेत्र में जो योगदान दिया है, उसके प्रति उनका आभार व्यक्त करने के लिए शिक्षक दिवस मनाया जाता है. इस दिन छात्र भी अज्ञानता के अंधकार से ज्ञान के प्रकाश तक ले जाने वाले शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हैं, ऐसे में आप इन विशेज, कोट्स, वॉट्सऐप स्टिकर्स, जीआईएफ ग्रीटिंग्स और फोटो एसएमएस के जरिए शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

1- आप मेरे जीवन की प्रेरणा रहे हैं,

आपने हमेशा सत्य और अनुशासन का पाठ पढ़ाया है,

मेरे लिए आप सिर्फ एक टीचर नहीं,

बल्कि मेरे फ्रेंड, फिलॉस्फर और गाइड हैं.

शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं

शिक्षक दिवस 2023 (Photo Credits: File Image)

2- आज टीचर्स डे के दिन हम आपसे बताना चाहते हैं,

कि आप जिस तरह से हमें पढ़ाते हैं...

हमारा ध्यान रखते हैं, हमें प्यार करते है...

वो आपको दुनिया का बेस्ट टीचर बनाता है.

शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं

शिक्षक दिवस 2023 (Photo Credits: File Image)

3- रोशनी बनकर आए जो हमारी जिंदगी में,

ऐसे गुरुओं को मैं प्रणाम करता हूं,

जमीन से आसमान तक पहुंचाने का जो रखते हैं हुनर,

ऐसे टीचर्स को मैं दिल से सलाम करता हूं.

शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं

शिक्षक दिवस 2023 (Photo Credits: File Image)

4- मुझे पढ़ना-लिखना सिखाने के लिए धन्यवाद,

मुझे सही-गलत की पहचान सिखाने के लिए धन्यवाद,

मुझे बड़े सपने देखने और आकाश को चूमने का साहस देने के लिए धन्यवाद,

मेरा मित्र, गुरु और प्रकाश बनने के लिए धन्यवाद.

शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं

शिक्षक दिवस 2023 (Photo Credits: File Image)

5- जो बनाए हमें एक अच्छा इंसान,

और बताए सही-गलत की पहचान,

देश के उन भविष्य निर्माताओं को,

हम करते हैं शत-शत प्रणाम.

शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं

शिक्षक दिवस 2023 (Photo Credits: File Image)

इसमें कोई दो राय नहीं है कि इस संसार के हर व्यक्ति के जीवन में शिक्षक (Teacher) की काफी महत्वपूर्ण भूमिका होती है, क्योंकि शिक्षक ही ऐसा  मार्गदर्शक होता है जो शिक्षा की अलख जगाकर व्यक्ति, समाज और राष्ट्र के भविष्य के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. शिक्षक अपनी मेहनत और लगन से अपने सभी छात्रों को शिक्षित करता है और उनके उज्जवल भविष्य के निर्माण में अहम भूमिका निभाता है.