तमिल नव वर्ष 2023 (Photo Credits: File Image)
Tamil New Year 2023 Wishes in Hindi: तमिलनाडु (Tamil Nadu) में रहने वाले तमिल भाषी हर साल 14 अप्रैल को तमिल नव वर्ष (Tamil New Year) का जश्न मनाते हैं, जिसे पुथांडु (Puthandu) कहा जाता है. तमिल कैलेंडर के पहले महीने के पहले दिन यानी नए साल को पुथांडु कहा जाता है. तमिल कैलेंडर सौर चक्र पर आधारित है, इसलिए हर साल 14 अप्रैल को पुथांडु सेलिब्रेट किया जाता है. तमिल भाषी इस दिन एक-दूसरे को ‘पुथांडु वाल्टतुक्का’ कहकर बधाई देते हैं, जिसका अर्थ है नए साल की शुभकामनाएं. इस दिन लोग सुबह जल्दी स्नान कर नए वस्त्र धारण करके मंदिरों में जाते हैं और भगवान की पूजा-अर्चना कर अपने परिवार की सुख-शांति के लिए कामना करते हैं, फिर घर के बड़े-बुजुर्गों के चरण स्पर्श कर उनका आशीर्वाद लिया जाता है.
पुथांडु के दिन भगवान को केले और आम का प्रसाद अर्पित किया जाता है. घर में मीठी, खट्टी और तीखी चीजें बनाई जाती हैं. इस दिन बनाए जाने वाले व्यंजनों में आम, गुड़, केले और नीम के पत्तों को इस्तेमाल किया जाता है. इसके साथ ही लोगों को शुभकामनाएं दी जाती हैं. ऐसे में आप भी तमिल नव वर्ष पुथांडु की इन हिंदी विशेज, कोट्स, फेसबुक मैसेजेस, वॉट्सऐप स्टिकर्स, जीआईएफ ग्रीटिंग्स के जरिए शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- लम्हा-लम्हा वक्त गुजर जाएगा,
एक दिन बाद नया साल आएगा,
आज ही आपको हैप्पी न्यू ईयर कह दूं,
वरना बाजी कोई और मार जाएगा.
तमिल नव वर्ष की शुभकामनाएं
तमिल नव वर्ष 2023 (Photo Credits: File Image)
2- नया साल आए बनके उजाला,
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला,
हमेशा आप पर रहे मेहरबान ऊपर वाला,
यही दुआ करता है आपका यह चाहने वाला.
तमिल नव वर्ष की शुभकामनाएं
तमिल नव वर्ष 2023 (Photo Credits: File Image)
3- नव वर्ष की पावन बेला में,
है यही शुभ संदेश,
हर दिन आप के जीवन में,
लेकर आए खुशियां विशेष.
तमिल नव वर्ष की शुभकामनाएं
तमिल नव वर्ष 2023 (Photo Credits: File Image)
4- भूल जाओ हर बात पुरानी,
प्यार में बदल लो दुश्मनी सारी,
खुशियां लेकर आएगा आने वाला कल,
नए साल में डुबो दो अपने सारे पल..
तमिल नव वर्ष की शुभकामनाएं
तमिल नव वर्ष 2023 (Photo Credits: File Image)
5- बीत गया जो साल भूल जाएं,
इस नए साल को गले लगाएं,
करते हैं हम दुआ रब से सिर झुका के,
इस साल के सारे सपने पूरे हों आपके.
तमिल नव वर्ष की शुभकामनाएं
तमिल नव वर्ष 2023 (Photo Credits: File Image)
3- नव वर्ष की पावन बेला में,
है यही शुभ संदेश,
हर दिन आप के जीवन में,
लेकर आए खुशियां विशेष.
तमिल नव वर्ष की शुभकामनाएं
तमिल नव वर्ष 2023 (Photo Credits: File Image)
4- भूल जाओ हर बात पुरानी,
प्यार में बदल लो दुश्मनी सारी,
खुशियां लेकर आएगा आने वाला कल,
नए साल में डुबो दो अपने सारे पल..
तमिल नव वर्ष की शुभकामनाएं
तमिल नव वर्ष 2023 (Photo Credits: File Image)
5- बीत गया जो साल भूल जाएं,
इस नए साल को गले लगाएं,
करते हैं हम दुआ रब से सिर झुका के,
इस साल के सारे सपने पूरे हों आपके.
तमिल नव वर्ष की शुभकामनाएं
तमिल नव वर्ष 2023 (Photo Credits: File Image)
गौरतलब है कि पुथांडु यानी तमिल न्यू ईयर (Tamil New Year) को पुथुवरुशम भी कहा जाता है, जबकि तमिलनाडु के दक्षिण में रहने वाले लोग इस उत्सव को 'चित्तिरै विशु' के नाम से मनाते हैं. इस दिन लोग एक-दूसरे को 'पुथांडु वाल्टतुक्का' कहकर शुभकामनाएं देते हैं. इस अवसर पर घर के मुख्य द्वार पर चावल के पाउडर से सुंदर कोलम के डिजाइन बनाए जाते हैं और परिवार, दोस्तों व करीबियों के साथ नए साल का जश्न मनाया जाता है.