Swami Vivekananda 10 Great Thoughts: 'संघर्ष जितना कठिन होगा, जीत उतनी ही शानदार होगी' पढ़ें स्वामी विवेकानंद के ऐसे ही 10 महान विचार
स्वामी विवेकानंद जयंती 2021 (Photo Credits: File Image)

Swami Vivekananda Jayanti 2021: स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekananda), भारत के एक ऐसे महापुरुष हुए, जिन्होंने सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी छाप छोड़ी. एक ऐसे महापुरुष जिसके जैसा कोई दूसरा कभी नहीं हो सकता, जो आज भी युवाओं के प्रेरणास्रोत (Inspiration For Youth) है. स्वामी विवेकानंद के कहे एक-एक शब्द कोरोना काल (Corona Period) में भी युवाओं को तमाम तनाव से उबरने में काफी मददगार साबित हो रहे हैं. एक समय युवाओं का आह्वान करते हुए स्वामी विवेकानंद ने कहा भी था संघर्ष जितना कठिन होगा, जीत उतनी ही शानदार होगी. कोरोना काल भी कुछ ऐसा ही संघर्ष था, जिसे पार कर जीत की ओर आगे बढ़ना है.

लेकिन आज जब लोगों को उनके अनुसार परिणाम नहीं मिलता, लोग अपने अनवरत प्रयास छोड़ देते हैं, कर्म और भाग्य को दोष देने लगते हैं. कोई वजह न मिले तो खुद को दोषी मान लेते हैं और कभी-कभी गलत कदम उठाने से भी परहेज नहीं करते, लेकिन सच तो यह है कि जिसने स्वामी विवेकानंद को पढ़ा है, उनके जीवन से प्रेरणा ली है, वो ऐसे कदम कभी नहीं उठाते.

स्वामी जी के विचार जीवन के हर पहलु को छूने वाले होते हैं. 12 जनवरी 2020 को उनकी 157वीं जयंती (Swami Vivekananda 157th Birth Anniversary) राष्ट्रीय युवा दिवस (National Youth Day) के रूप में मनायी जाती है. विवेकानंद जयंती (Vivekananda Jayanti) पर बात करते हैं स्वामी जी के उन 10 विचारों की, जो मन में उठने वाली नकारात्मक तरंगों को सकारात्मक में बदल देते हैं और हर किसी को एक नई ऊर्जा प्रदान करते हैं. यह भी पढ़ें: Swami Vivekananda Jayanti 2021 Wishes: स्वामी विवेकानंद जयंती की बधाई! अपनों को भेजें ये हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Messages और GIF Images

स्वामी विवेकानंद के महान विचार

1- उठो, जागो और लक्ष्य पूरा होने तक मत रुको.

2- आप जोखिम लेने से भयभीत न हों, यदि आप जीतते हैं, तो आप नेतृत्व करते हैं, और यदि हारते हैं, तो आप दूसरों का मार्गदर्शन कर सकते हैं.

3- अपने इरादों को मज़बूत रखो, लोग जो कहेंगे उन्हें कहने दो, एक दिन वही लोग तुम्हारा गुणगान करेंगे.

4- यह कभी मत कहो कि "मैं नहीं कर सकता", क्योंकि आप अनंत हैं, आप कुछ भी कर सकते हैं.

5- यदि आप खुद को कमजोर समझते हैं तो यह सबसे बड़ा पाप है.

6- जब तक आप खुद पर विश्वास नहीं करते हैं, तब तक आप भगवान पर विश्वास नहीं कर सकते.

7- दुनिया एक महान व्यायामशाला है, जहां हम खुद को मजबूत बनाने के लिए आते हैं.

8- एक रास्ता खोजो, उस पर विचार करो, उस विचार को अपना जीवन बना लो, उसके बारे में सोचो, उसका सपना देखो, उस विचार पर जियो, मस्तिष्क, मांसपेशियों, नसों, आपके शरीर के प्रत्येक भाग को उस विचार से भर दो और किसी अन्य विचार को जगह मत दो. सफलता का यही रास्ता है.

9- बड़ी योजना की प्राप्ति के लिए, कभी भी ऊंची छलांग मत लगाओ, धीरे-धीरे शुरू करो, अपनी ज़मीन बनाये रखो और आगे बढ़ते रहो.

10- जब आप व्यस्त होते हैं तो सब कुछ आसान सा लगता है परन्तु आलसी होने पर कुछ भी आसान नहीं लगता है. यह भी पढ़ें: National Youth Day 2021 Hindi Wishes: राष्ट्रीय युवा दिवस पर इन WhatsApp Stickers, Facebook Messages, GIF Greetings, Images के जरिए दें शुभकामनाएं

अगर गौर करें तो स्वामी जी के मुख से निकले एक-एक वचन आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं, जितने की उनके समय में थे. खास बात यह है कि जब आप किसी काम को लेकर निराश हो जाते हैं, तब स्वामी विवेकानंद की कहीं हुई बातें एक अलग ही ऊर्जा प्रदान करती हैं.