Surya Grahan 2023 Dos and Don'ts: आज यानी 20 अप्रैल 2023 को साल का पहला सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse) लग चुका है, इस खगोलीय घटना को ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण-पूर्व एशिया के अलावा दुनिया के कई हिस्सों में देखा जा रहा है. हिंदू पंचांग के अनुसार, आज वैशाख मास की अमावस्या (Vaishakh Amavasya) तिथि है और साल का पहला सूर्य ग्रहण एक कंकणाकृति सूर्य ग्रहण है, जिसे मिश्रित सूर्य ग्रहण भी कहा जाता है. ग्रहण सुबह 07.04 बजे से शुरु होकर दोपहर 12.20 बजे समाप्त होगा. भारत में सूर्य ग्रहण नहीं दिखने वाला है, इसलिए इसका सूतक काल मान्य नहीं है. यह एक हाइब्रिड सूर्य ग्रहण (Hybrid Surya Grahan) है, जो वलयाकार और पूर्ण सूर्य ग्रहण (Total Solar Eclipse) का संयोजन है. सूर्य ग्रहण के दौरान कुछ सेकेंड के लिए सूर्य एक वलय के आकार में नजर आएगा, जिसे अग्नि का वलय कहा जाता है.
ज्योतिषीय मान्यताओं के अनुसार, सूर्य ग्रहण के दौरान कई कामों को करना वर्जित माना जाता है और इस दौरान छोटी सी भी गलती भारी पड़ सकती है. आइए जानते हैं ग्रहण काल के दौरान क्या करना चाहिए और किन कामों से परहेज करना चाहिए. यह भी पढ़ें: Solar Eclipse 2023 Live Streaming: साल का पहला सूर्य ग्रहण आज, जानें कब, कैसे और कहां लाइव देख सकते हैं यह खगोलीय घटना
सूर्य ग्रहण के दौरान क्या करें?
1- ग्रहण के दौरान उपयुक्त फिल्टर का उपयोग करें, जैसे कि एल्युमिनाइज्ड मायलर, ब्लैक पॉलीमर, शेड नंबर 14 का वेल्डिंग ग्लास, या एक व्हाइटबोर्ड पर टेलीस्कोप का उपयोग करके सूर्य की छवि को प्रोजेक्ट करना, सूर्य ग्रहण को देखने का सबसे सुरक्षित तरीका है.
2- नासा सूर्य ग्रहण के दौरान आकाश की ओर देखने से पहले भी आंखों की सुरक्षा की सिफारिश करता है, इसलिए इसका खास तौर पर ख्याल रखें.
3- जब ग्रहण हो रहा हो तो अपनी हेडलाइट चालू करें.
4- सूर्य ग्रहण के दौरान ध्यान करें! हालांकि नियमित रूप से ध्यान का अभ्यास, विशेष रूप से सुबह में, एक लाभकारी अभ्यास है, जबकि ग्रहण काल में खास तौर पर ध्यान करने का सुझाव दिया जाता है.
5- सूर्य ग्रहण समाप्त होने के बाद ताजा बना हुआ भोजन करें, क्योंकि ऐसी संभावना होती है कि ग्रहण के दौरान दूषित बचा हुआ भोजन हानिकारक सौर विकिरण को अवशोषित कर सकता है. यह भी पढ़ें: Surya Grahan 2023: कितना दिव्य होगा यह हाइब्रिड सूर्य ग्रहण? जानें ग्रहण से किन-किन देशों में राजनीतिक उथल-पुथल कर सकता है!
सूर्य ग्रहण के दौरान क्या न करें?
1- नियमित धूप के चश्मों को कभी भी सूर्य देखने या ग्रहण के चश्मों के स्थान पर इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.
2- अपने कैमरे से ग्रहण की तस्वीरें लेने से बचें. अगर आपने सही आईवियर नहीं पहने हैं तो सूर्य की शक्तिशाली किरणें आपकी आंखों को नुकसान पहुंचा सकती हैं.
3- यदि आप अपने बच्चों को देखने के लिए उपस्थित नहीं हैं, तो उन्हें ग्रहण-देखने वाले क्षेत्रों से दूर रखें.
4- सूर्य ग्रहण शुरू होने के 12 घंटे पहले से अशुभ समय (सूतक) लगने पर मंदिर के कपाट बंद रखे जाते हैं. इस अवधि के दौरान, पूजा, प्रार्थना या भगवान के दर्शन इत्यादि वर्जित होते हैं.
गौरतलब है कि भारत में नजर आने वाले अगले सूर्य ग्रहण की 2 अगस्त 2027 को लगने की संभावना है. बताया जा रहा है कि यह एक पूर्ण सूर्य ग्रहण होगा, जो देश के हर कोने से आंशिक सूर्य ग्रहण के तौर पर नजर आएगा.