Surya Grahan 2019: जानें कब लग रहा है सूतक, सूर्य ग्रहण के दुष्प्रभाव से बचने के लिए क्या करें और क्या नहीं?

2 जुलाई की रात से लगने वाले इस खग्रास सूर्यग्रहण का सूतक दिन में 10 बजकर 25 मिनट से शुरू हो जायेगा. ऐसे में ग्रहण काल के दौरान कुछ बातों को ध्यान में रखकर इससे होने वाले दुष्प्रभावों से बचा जा सकता है.

सूर्य ग्रहण 2019 (Photo Credits: Pixabay)

इस वर्ष का दूसरा सूर्य ग्रहण आषाढ़ मास की अमावस्या के दिन अर्थात 2 जुलाई की मध्यरात्रि से शुरू हो जायेगा. सूर्यग्रहण आधी रात में होने के कारण भारत में नहीं देखा जा सकेगा. लेकिन ऐसा कहा जाता है कि सूर्य के संभावित दुष्प्रभाव से बचने के लिए कुछ कारगर उपाय अवश्य करनी चाहिए. 2 जुलाई की रात से लगने वाले इस खग्रास सूर्यग्रहण का सूतक 12 घंटे पहले यानी  दिन में 10 बजकर 25 मिनट से शुरू हो जायेगा, लेकिन भारत में ग्रहण नहीं होने के कारण ग्रहण के सूतक का प्रभाव उन्हीं स्थानों पर होता है, जहां ग्रहण के दौरान सूर्य या चंद्रमा की रोशनी पड़ती है.

ज्योतिषियों का कहना है कि ग्रहण कहीं भी लगे, लेकिन भिन्न-भिन्न राशियों पर इसका असर पड़ सकता है. अपनी राशि को ग्रहण के अशुभ प्रभाव से बचाने के लिए अपनी सामर्थ्यनुसार अनाज-धन-वस्त्र आदि का दान कर सकते हैं. 3 जुलाई को सूर्योदय से पूर्व स्नान करके सूर्योदय की पहली किरण को जल चढ़ाकर अपने कुल देवी-देवता की पूजा करें. यह भी पढ़ें: Surya Grahan 2019: जानिए भारत में कहां और कैसे लाइव देख पाएंगे सूर्य ग्रहण

ऐसा करने से ग्रहण के दुष्प्रभाव से बचा जा सकता है

देवकीसुत गोविंद, वासुदेव जगत्पते,

देहि में तनयं कृष्ण त्वामहं शरणं भजे।

देव देव जगन्नाथ गोत्रवृद्धिकरं प्रभो,

देहि में तनयं शीघ्रं, आयुष्मन्तं यशस्विनम्।।

अर्थात, - हे जगत्पति भगवान कृष्ण! मैं आपकी शरण में हूं, मुझे मेरे गोत्र को आगे बढ़ाने वाला और यशस्वी पुत्र प्रदान करें. यह भी पढ़ें: Surya Grahan 2019: 2 जुलाई को साल का दूसरा सूर्य ग्रहण, भारत में नहीं आएगा नजर, फिर भी गर्भवती महिलाएं रहें सावधान

गौरतलब है ग्रहण काल के दौरान इन बातों को ध्यान में रखकर और इनका पालन करके इसके दुष्प्रभावों से बचा जा सकता है.

नोट- इस लेख में दी गई तमाम जानकारियों को प्रचलित मान्यताओं के आधार पर सूचनात्मक उद्देश्य से लिखा गया है और यह लेखक की निजी राय है. इसकी वास्तविकता, सटीकता और विशिष्ट परिणाम की हम कोई गारंटी नहीं देते हैं. इसके बारे में हर व्यक्ति की सोच और राय अलग-अलग हो सकती है.      

Share Now

\