Shubh Maha Navami 2019 Images: इन खूबसूरत हिंदी WhatsApp Stickers, GIF Greetings, HD Wallpapers के जरिए दोस्तों और रिश्तेदारों को दें दुर्गा नवमी की शुभकामनाएं

कहा जाता है कि नवरात्रि के नौंवे दिन देवी दुर्गा ने महिषासुर का संहार किया था, इसलिए नवरात्रि के पर्व को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक भी माना जाता है. दुर्गा नवमी यानी महानवमी के इस पावन अवसर पर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को मां दुर्गा की खूबसूरत तस्वीरें, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, इमेजेस, एचडी वॉलपेपर्स, वॉट्सऐप स्टिकर्स भेजकर महानवमी की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

शुभ महानवमी 2019 (Photo Credits: File Image)

Shubh Maha Navami 2019 Images & Wallpapers: शारदीय नवरात्रि (Sharad Navratri) के पावन पर्व में देश का माहौल भक्तिमय बना हुआ है और नौ दिनों तक चलने वाली नवरात्रि का आज नौंवा दिन है, जिसे महानवमी (Maha Navami) और दुर्गा नवमी (Durga Navami) कहा जाता है. इस दिन देवी दुर्गा (Maa Durga) के नौंवे स्वरूप मां सिद्धिदात्री (Maa Siddhidatri) की पूजा की जाती है. नौ दिनों का व्रत रखने भक्त महानवमी के दिन हवन (Havan) और कन्या पूजन (Kanya Pujan) करके व्रत का समापन करते हैं. इस दिन कन्याओं को भोजन कराया जाता है और उन्हें उपहार दिया जाता है. पौराणिक मान्यता के अनुसार, श्रीराम (Shri Ram)  ने नवरात्रि का व्रत किया था और नौ दिनों तक मां दुर्गा की आराधना की थी. इसके बाद उन्हें विजयादशमी (Vijayadashmi) यानी दशहरा (Dussehra) के दिन रावण (Ravan) पर विजय प्राप्त हुई थी. इसके साथ ही कहा जाता है कि नवरात्रि के नौंवे दिन देवी दुर्गा ने महिषासुर का संहार किया था, इसलिए नवरात्रि के पर्व को बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक भी माना जाता है.

दुर्गा नवमी यानी महानवमी के इस पावन अवसर पर आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को मां दुर्गा की ये खूबसूरत तस्वीरें, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, इमेजेस, एचडी वॉलपेपर्स, वॉट्सऐप स्टिकर्स भेजकर महानवमी की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

1- शुभ दुर्गा नवमी

शुभ महानवमी 2019 (Photo Credits: File Image)

यह भी पढ़ें: Shubh Durga Navami 2019 Wishes: महानवमी के खास मौके पर इन प्यारे हिंदी Facebook Greetings, WhatsApp Stickers, Messages, Photo SMS, GIF, Wallpapers के जरिए दें देवी भक्तों को शुभकामनाएं

2- शुभ महानवमी

शुभ महानवमी 2019 (Photo Credits: File Image)

3- हैप्पी दुर्गा नवमी

शुभ महानवमी 2019 (Photo Credits: File Image)

4- हैप्पी महानवमी

शुभ महानवमी 2019 (Photo Credits: File Image)

यह भी पढ़ें: Navratri 2019: नवरात्रि के नौवें दिन क्यों करते हैं हवन, जानें इसका आध्यात्मिक एवं वैज्ञानिक महत्व

5- दुर्गा नवमी की शुभकामनाएं

शुभ महानवमी 2019 (Photo Credits: File Image)

कहा जाता है कि नवरात्रि के नौ दिन देवी मां धरती पर अपने मायके में रहने के लिए आती हैं और दसवें दिन यानी दशहरे के दिन उनकी विदाई होती है. वैसे तो नवरात्रि का हर दिन खास होता है, लेकिन सप्तमी, अष्टमी और नवमी तिथि को बहुत विशेष माना जाता है. षष्टी तिथि से नवमी तिथि तक सार्वजनिक दुर्गा पंडालों में दुर्गा पूजा की धूम देखने को मिलती है.

Share Now

\