Shubh Durga Ashtami 2019 Wishes: महाअष्टमी के अवसर पर इन भक्तिमय हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Messages, Greetings, SMS, GIF, Wallpapers के जरिए दें प्रियजनों को शुभकामनाएं
शुभ दुर्गा अष्टमी 2019 (Photo Credits: File Image)

Shubh Durga Ashtami 2019 Wishes & Mesaages: नवरात्रि की अष्टमी तिथि (Ashtami Tithi) को दुर्गा अष्टमी (Durga Ashtami) और महाअष्टमी (Maha Ashtami) के नाम से भी जाना जाता है. महाअष्टमी दुर्गा पूजा (Durga Puja) के सबसे महत्वपूर्ण दिनों में से एक है. महाअष्टमी के दिन देवी दुर्गा (Maa Durga) के आठवें स्वरुप मां महागौरी (Maa Mahagauri) की पूजा की जाती है. इस दिन विशेष पूजा पाठ कर कन्या पूजन भी किया जाता है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, सबसे पहले मर्यादापुरुषोत्तम भगवान राम (Lord Rama) ने समंदर किनारे नौ दिन तक व्रत करके मां दुर्गा का पूजन किया था और उसके बाद लंका की ओर प्रस्थान किया था. इस व्रत के बाद उन्होंने 10वें दिन रावण (Ravana) ये युद्ध में विजय प्राप्त की थी, इसलिए दसवें दिन को विजयादशमी यानी दशहरा कहा जाता है. अधर्म पर धर्म की जीत और बुराई पर अच्छाई की जीत के प्रतीक के तौर पर दशहरा का पर्व मनाया जाता है.

कहा जाता है कि नवरात्रि के दौरान नौ दिनों के लिए देवी दुर्गा धरती पर अपने मायके में रहने के लिए आती हैं. नवरात्रि के नौ दिनों में अष्टमी और नवमी तिथि का विशेष महत्व बताया जाता है. ऐसे में महाअष्टमी के इस खास अवसर पर आप इन शानदार भक्तिमय हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Messages, Greetings, SMS, GIF और Wallpapers के जरिए प्रियजनों को शुभ दुर्गा अष्टमी कह सकते हैं.

1- मां भरती झोली खाली

मां अबे वैष्णो वाली,

मां संकट हरने वाली,

मां विपदा मिटाने वाली,

मां के सभी भक्तो को,

दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं.

शुभ दुर्गा अष्टमी यह भी पढें: Maha Ashtami And Maha Navami 2019 Tithi: दुर्गा अष्टमी और महानवमी कब है? जानें तिथि और हवन का शुभ मुहूर्त

शुभ दुर्गा अष्टमी 2019 (Photo Credits: File Image)

2- खुशियों और आपका, जन्म-जन्म का साथ हो,

सभी की जुबान पर आपकी हंसी की ही बात हो,

जीवन में कभी कोई मुसीबत आए भी तो,

आपके सर पर सदा मां दुर्गा का हाथ हो.

दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं.

शुभ दुर्गा अष्टमी

शुभ दुर्गा अष्टमी 2019 (Photo Credits: File Image)

3- हे मां दुर्गा तू मुझे शक्ति दे,

दिल में सदा तू भक्ति दे,

करूं पूजा तेरी मैं हर दम,

सभी बंधनों से तू मुझे मुक्ति दे.

दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं.

शुभ दुर्गा अष्टमी

शुभ दुर्गा अष्टमी 2019 (Photo Credits: File Image)

4- माता रानी वरदान ना देना हमें,

बस थोडा सा प्यार देना हमें,

तेरे चरणों में बीते ये जीवन सारा,

एक बस यही आशीर्वाद देना हमें.

दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं.

शुभ दुर्गा अष्टमी

शुभ दुर्गा अष्टमी 2019 (Photo Credits: File Image)

5- रूठी हैं तो मना लेंगे,

पास अपने उसे बुला लेंगे,

मैया हैं वो दिल की भोली,

बातों में उसे लगा लेंगे,

मां के सब भक्तों को दुर्गा अष्टमी की शुभकामनाएं.

शुभ दुर्गा अष्टमी यह भी पढ़ें: Durga Puja 2019: बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है दुर्गा उत्सव, जानिए दुर्गा पूजा से जुड़ी खास बातें

शुभ दुर्गा अष्टमी 2019 (Photo Credits: File Image)

गौरतलब है कि अष्टमी तिथि यानी दुर्गा अष्टमी के दिन कई लोग अपना व्रत पूर्ण करते हैं और आखिर में कन्याओं का पूजन करते हैं. छोटी कन्याओं के पूजन के बाद ही व्रत को पूर्ण माना जाता है, क्योंकि छोटी कन्याओं को देवी का स्वरुप माना जाता है. इस साल शारदीय नवरात्रि 29 सितंबर से शुरु हुई है और 8 अक्टूबर को दशहरा का पर्व मनाया जाएगा.