Shubh Deepawali 2019 Wishes: आज है दीपावली का पावन पर्व, इस मौके पर भेजें ये हिंदी Facebook Messages, WhatsApp Stickers, Greetings, Photo SMS, GIF Images और दें प्रियजनों को शुभकामनाएं

दीपावली के शुभ अवसर पर तड़के सुबह से ही बधाइयों का सिलसिला भी शुरू हो जाता है. आप भी दीपावली के इस पावन अवसर पर इन शानदार हिंदी वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स, जीआईएफ इमेजेस, फोटो एसएमएस, मैसेजेस और वॉलपेपर्स के जरिए हर किसी को शुभ दीपावली विश कर सकते हैं.

शुभ दिपावली 2019 (Photo Credits: File Image)

Happy Diwali 2019 Wishes In Hindi: पांच दिवसीय  दिवाली उत्सव (Diwali Festival) का तीसरा पर्व दीपावली (Deepawali) यानी लक्ष्मी पूजन (Lakshmi Pujan) आज देशभर में मनाया जा रहा है. लक्ष्मी पूजन को दिवाली उत्सव का सबसे महत्वपूर्ण दिन माना जाता है. दीयों की रोशनी के पर्व दीपावली को हर साल कार्तिक महीने की अमावस्या तिथि को मनाया जाता है. मान्यता है कि त्रेता युग में इसी दिन भगवान श्रीराम (Lord Ram) 14 वर्षों के वनवास को काटकर अयोध्या (Ayodhya) वापस लौटे थे, उनके आगमन की खुशी में पूरी अयोध्या नगरी में घी के दीये जलाए गए थे. कहा जाता है कि तब से दिवाली मनाने की इस परंपरा की शुरूआत हुई है. दिवाली का यह त्योहार अज्ञानता पर ज्ञान, अंधकार पर प्रकाश और बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. दीपावली के इस पावन पर्व को सेलिब्रेट करने के लिए घरों को सजाया जाता है, तरह-तरह के पकवान बनाए जाते हैं, घर के द्वार पर रंगोली बनाई जाती है और मां लक्ष्मी व भगवान गणेश की पूजा की जाती है.

दीपावली के शुभ अवसर पर तड़के सुबह से ही बधाइयों का सिलसिला भी शुरू हो जाता है. आप भी दीपावली के इस पावन अवसर पर इन शानदार हिंदी वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स, जीआईएफ इमेजेस, फोटो एसएमएस, मैसेजेस और वॉलपेपर्स के जरिए हर किसी को शुभ दीपावली विश कर सकते हैं.

1- यह रोशनी का पर्व है, तुम दीप जलाना,

जो हर दिल को भाए, तुम ऐसा गीत गाना,

दुख-दर्द सारे भूलकर, तुम सबको गले लगाना,

दिवाली के इस त्योहार को, तुम खुशी-खुशी मनाना.

शुभ दीपावली यह भी पढ़ें: Diwali 2019 Lakshmi Pujan Greetings: दीपावली के पावन अवसर पर प्रियजनों को दें लक्ष्मी पूजन की शुभकामनाएं, भेजें ये हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Messages, Wishes, GIF Images, SMS और वॉलपेपर्स

शुभ दीपावली 2019 (Photo Credits: File Image)

2- श्री राम जी आपके संसार में,

सुख की बरसात करें,

और दुखों का नाश करें,

प्रेम की फुलझड़ी से,

आपका घर आंगन रोशन हो.

हैप्पी दिवाली

शुभ दीपावली 2019 (Photo Credits: File Image)

3- दीपक में रोशनी, रोशनी में प्रकाश,

पुलकित है धरती, जगमग है आकाश,

पटाखों का शोर, दीयों की कतार,

विराजे मां लक्ष्मी आपके द्वार.

शुभ दीपावली यह भी पढ़ें: Diwali 2019 Lakshmi Pujan Wishes: दीपावली के दिन होती है मां लक्ष्मी की पूजा, इन हिंदी WhatsApp Status, Facebook Messages, Greetings, GIF Images, SMS और Wallpapers के जरिए दें लक्ष्मी पूजन की शुभकामनाएं

शुभ दीपावली 2019 (Photo Credits: File Image)

4- अंधेरा हुआ दूर रात के साथ,

नई सुबह आई दिवाली के साथ,

अब आंखे खोलो देखो एक संदेश आया है,

दिवाली की शुभकामनाएं साथ लाया है.

हैप्पी दिवाली

शुभ दीपावली 2019 (Photo Credits: File Image)

5- दीयों की रोशनी,

मिठाईयों की मिठास,

पटाखों की बौछार,

धन-धान्य की बरसात,

हर दिन आपके लिए लाए,

दिवाली का पावन त्योहार...

शुभ दीपावली

शुभ दीपावली 2019 (Photo Credits: File Image)

6- हर खुशी, खुशी मांगे आपसे,

हर जिंदगी, जिंदगी मांगे आपसे,

इतना उजाला हो आपके जीवन में,

कि दिये भी रोशनी मांगे आपसे.

हैप्पी दिवाली यह भी पढ़ें: Laxmi Puja Wishes 2019: लक्ष्मी पूजा शुभ अवसर पर इन हिंदी WhatsApp Stickers, Facebook Messages, Greetings, GIF, Wallpapers और SMS के जरिए अपने दोस्तों व रिश्तेदारों को दें शुभकामनाएं

शुभ दीपावली 2019 (Photo Credits: File Image)

पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, दीपावली की रात माता लक्ष्मी पृथ्वी पर भ्रमण करती हैं और अपने भक्तों के घर जाती हैं. इस दिन देवी लक्ष्मी का स्वागत करने के लिए घरों को सजाया जाता है और घर के द्वार पर रंगोली बनाई जाती है. माना जाता है कि दिवाली की रात ही मां लक्ष्मी ने भगवान विष्णु के साथ विवाह किया था. इस दिन विधि-विधान से पूजा करने से दरिद्रता दूर होती है और सुख-समृद्धि का आगमन होता है.

Share Now

\