मुंबई: पूरे देश में आज जन्माष्टमी का त्यौहार का धूम मची हुई है. वहीं इसकी धूम मुंबई समेत पूरे महाराष्ट्र में कुछ ज्यादा ही देखी जा रही है. इस त्योहार पर मुंबई ठाणे, नवी मुंबई दूसरे अन्य इलाकों में दही हांडी को त्योहार को लेकर बडे़- बड़े आयोजन किए गए हैं. सुबह से ही गोविंदा पथक एक एक टोली बनाकर दही हांडी फोड़ने के लिए निकले चुकें हैं.
इस त्योहार पर मुंबई के अलग-अलग इलाकों में बड़ी-बड़ी दही हंडिया बांधी गई हैं. इन दही हंडियों को लेकर मुंबई के गोविंदा पथक अलग-अलग टोली बनाकर तोड़ने के लिए निकल चुकें हैं. जिन हंडियों को फोड़ने के बाद इनके लिए इनाम के तौर राशि भी रखी गई है. जिस राशि को दही हांडी फोड़ने वाले पथक को इनाम के तौर पर दिया जाएगा.
Mumbai: Preparations underway for Dahi-Handi celebrations in Dadar. #Janamashtami pic.twitter.com/ci3ADGzBqw
— ANI (@ANI) September 3, 2018
इस त्योहार पर राजनीतिक पार्टियां जनता को लुभाने के लिए सालों से इस दिन दही हांडी का आयोजन करती आ रही है. लेकिन कोर्ट के दिशा निर्देश को देखते हुए पहले जिस तरह से वे आयोजन करते आ रहे थे. वह जोश अब उनके अंदर नही दिख रहा है.
इस त्योहार पर मुंबई में बड़े पैमाने पर भीड़ उमड़ती है. सुरक्षा के लिहाज से मुंबई पुलिस पुरे शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. वही सादे ड्रेस में भी पुलिस के जवान लोगों पर नजर रखने के लिए शहर में तैनात किए गए है. ताकि शहर में कोई अनहोनी घटना ना घटने पाएं.