Sharad Navratri 2023 E-Invitation in Hindi: शुभ शारदीय नवरात्रि! प्रियजनों को उत्सव में आमंत्रित करने के लिए भेजें ये प्यार भरे ई-इनविटेशन कार्ड
शारदीय नवरात्रि ई-इनविटेशन 2023 (Photo Credits: File Image)

Sharad Navratri 2023 E-Invitation Format In Hindi: अश्विन मास की अमावस्या यानी सर्वपितृ अमावस्या (Sarvpitru Amavasya) के दिन पितरों को विदाई देने के बाद अगले दिन यानी अश्विन शुक्ल प्रतिपदा से शारदीय नवरात्रि (Sharad Navratri) की शुरुआत हो जाती है. इस साल 15 अक्टूबर 2023 से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो रही है, जिसका समापन 23 अक्टूबर 2023 को होगा, जबकि उसके अगले दिन विजयादशमी (Vijayadashami) यानी दशहरे (Dussehra) का त्योहार मनाया जाएगा. नवरात्रि का नौ दिवसीय उत्सव मां दुर्गा (Maa Durga) के 9 स्वरुपों को समर्पित है और हर दिन उनके एक स्वरूप की पूजा की जाती है. कई लोग जहां नौ दिनों का व्रत करके मां आदिशक्ति की उपासना करते हैं तो वहीं कई लोग पहले और आखिरी दिन व्रत करते हैं. शारदीय नवरात्रि में मां दुर्गा की प्रतिमाओं को घरों और पंडालों में स्थापित किया जाता है.

शारदीय नवरात्रि में मां दुर्गा के आगमन के साथ ही हर तरफ उनकी जय-जयकार सुनाई देती है. इस दौरान मां दुर्गा की प्रतिमाओं की स्थापना करने वाले भक्त अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और करीबियों को इस उत्सव में शामिल होने के लिए आमंत्रित करते हैं. ऐसे में आप भी इस पावन अवसर पर इन प्यार भरे ई-इनविटेशन को भेजकर अपने प्रियजनों को शारदीय नवरात्रि के लिए इनवाइट कर सकते हैं.

1- ॐ जयन्ती मंगला काली भद्रकाली कपालिनी।

दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते।।

मुझे यह बताने में खुशी हो रही है कि आपकी मौजूदगी से हमारा शारदीय नवरात्रि का उत्सव यादगार बन जाएगा, इसलिए मैं आपसे गुजारिश करता हूं कि 15/10/2023 को घटस्थापना के पावन अवसर पर आप सह-परिवार आएं. मेरे इस निमंत्रण को स्वीकार करें और हमारे घर आकर हमारा मान बढ़ाएं.

निमंत्रक- (-------------)

पता- (-------------)

शारदीय नवरात्रि ई-इनविटेशन 2023 (Photo Credits: File Image)

2- सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थ साधिके।

शरण्ये त्र्यंबके गौरी नारायणि नमोऽस्तुते।।

मैं आपको अपने निवास स्थान पर 15/10/2023 के दिन शारदीय नवरात्रि उत्सव के लिए आमंत्रित कर रहा हूं, ताकि आपके परिवार के साथ मेरा पूरा परिवार इस पर्व को धूमधाम से मना सके. ढेर सारे प्यार और इस निमंत्रण पत्र के जरिए मैं आपको सह-परिवार इस उत्सव में शामिल होने के लिए न्योता भेज रहा हूं, इसे स्वीकार कर मेरा मान बढ़ाएं.

पता: --------------

समय: ------------

शारदीय नवरात्रि ई-इनविटेशन 2023 (Photo Credits: File Image)

3- शारदीय नवरात्रि शुभकामनाएं

प्यारे दोस्त,

मैं------------ आपको शारदीय नवरात्रि के शुभ अवसर पर अपने घर आमंत्रित कर रहा हूं. कृपया अपने पूरे परिवार के साथ आएं और हमारे परिवार के साथ मिलकर मां दुर्गा को समर्पित यह उत्सव मनाएं. आपकी मौजूदगी से हमारी नवरात्रि सही मायनों में खास हो जाएगी.

तारीख- (-------------)

पता- (-------------)

शारदीय नवरात्रि ई-इनविटेशन 2023 (Photo Credits: File Image)

4- शारदीय नवरात्रि की हार्दिक बधाई

नमस्कार,

हम इस साल शारदीय नवरात्रि पर मां दुर्गा का धूमधाम से स्वागत करने जा रहे हैं, ऐसे में जब आप सह-परिवार हमारे निवास स्थान ------------- पर 15/10/2023 के शुभ दिन आकर हमारे साथ माता रानी का स्वागत करेंगे तो यह उत्सव सही मायनों में यादगार बन जाएगा. कृपया इस निमंत्रण को स्वीकार करें.

निमंत्रक-

(-------------)

शारदीय नवरात्रि ई-इनविटेशन 2023 (Photo Credits: File Image)

5- शुभ शारदीय नवरात्रि

प्रिय,

मां आदिशक्ति, नवदुर्गा के आगमन से भक्तों की समस्त इच्छाएं पूर्ण हो जाती हैं और जीवन से सभी संकट दूर हो जाते हैं. हम अपने आवास पर आयोजित शारदीय नवरात्रि उत्सव में शामिल होने के लिए आपको आमंत्रित करते हैं. हमारा ये स्नेह भरा निमंत्रण स्वीकार करें.

तारीख- (-------------)

पता- (-------------)

शारदीय नवरात्रि ई-इनविटेशन 2023 (Photo Credits: File Image)

6- हैप्पी नवरात्रि

नमस्कार!

हम आपको सह-परिवार अपने निवास स्थान पर शारदीय नवरात्रि उत्सव में शामिल होने के लिए आमंत्रित करते हैं. मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापना में शामिल होने के साथ-साथ मां आदिशक्ति की होने वाली विशेष पूजा-आरती में भी सम्मिलित होने की कृपा करें.

समय: सुबह 07.00 बजे से रात 08.00 बजे तक.

लिंक के लिए यहां क्लिक करें.

शारदीय नवरात्रि ई-इनविटेशन 2023 (Photo Credits: File Image)

ऐसी मान्यता है कि सर्वपितृ अमावस्या यानी महालया के दिन देवी दुर्गा कैलाश से धरती पर आगमन करती हैं. उनके आगमन के साथ ही शारदीय नवरात्रि का पर्व शुरु हो जाता है और पूरे नौ दिनों तक भक्त मां दुर्गा की उपासना करते हैं. नवरात्रि में भक्तिभाव से मां दुर्गा की उपासना करने से भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं, उनके सारे दुख-दर्द दूर होते हं और जीवन में खुशहाली आती है. नवरात्रि के दौरान अष्टमी या नवमी तिथि पर कन्या पूजन किया जाता है और कन्याओं को भोजन कराने के बाद ही यह व्रत पूर्ण होता है.