Sharad Navratri 2023 Day 6: आज से हुई दुर्गा पूजा की शुरुआत, शारदीय नवरात्रि के छठे दिन माता के मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़ (Watch Videos)

देशभर के तमाम मंदिरों में मातारानी के दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है. बुराई पर अच्छाई और अधर्म पर धर्म की जीत के इस पर्व को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा और भक्त मातारानी की झलक पाने के लिए मंदिरों में मत्था टेकने के लिए पहुंच रहे हैं.

शारदीय नवरात्रि 2023 (Photo Credits: X)

Sharad Navratri 2023 Day 6: देशभर में शारदीय नवरात्रि (Sharad Navratri) की धूम मची हुई है और आज से पांच दिवसीय दुर्गा पूजा (Durga Puja) उत्सव की शुरुआत भी हो गई है. नवरात्रि के नौ दिनों तक मां दुर्गा (Maa Durga) के नौ अलग-अलग स्वरूपों की उपासना की जाती है और इसका हर दिन देवी के एक स्वरूप को समर्पित है. व्रत रखकर जहां लोग मां दुर्गा की विधि-विधान से उपासना कर रहे हैं तो वहीं देशभर के तमाम मंदिरों (Maa Durga Temples) में मातारानी के दर्शन के लिए भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है. बुराई पर अच्छाई और अधर्म पर धर्म की जीत के इस पर्व को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा और भक्त मातारानी की झलक पाने के लिए मंदिरों में मत्था टेकने के लिए पहुंच रहे हैं. इसके साथ ही विशेष पूजा-अर्चना की जा रही है और इसकी अद्भुत झलकियां लगातार सामने आ रही है. आइए इन मनमोहक झलकियों पर एक नजर डालते हैं.

कामाख्या मंदिर में विशेष पूजा

भुवनेश्वर में ट्रांसजेंडर्स ने की दुर्गा आरती

मिर्जापुर के कात्यायनी मंदिर में भक्तों की भीड़

हिमंत बिस्वा सरमा ने की मां दुर्गा की पूजा

सूरत के अंबिका निकेतन मंदिर में पूजा

यह भी पढ़ें: Sharad Navratri 2023 Day 5: शारदीय नवरात्रि का पांचवां दिन आज, देवी मंदिरों में भजन-कीर्तन के साथ की गई विशेष आरती (Watch Videos)

दिल्ली के छतरपुर मंदिर में विशेष आरती

मुंबई के मुंबा देवी मंदिर में पूजा-अर्चना

दिल्ली के झंडेवाला मंदिर में विशेष आरती

गौरतलब है कि नवरात्रि के नौ दिनों तक मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है, जिसे नवदुर्गा कहते हैं. पहले दिन मां शैलपुत्री, दूसरे दिन ब्रह्मचारिणी, तीसरे दिन मां चंद्रघंटा, चौथे दिन कूष्मांडा, पांचवें दिन स्कंदमाता, छठे दिन कात्यायनी, सातवें दिन मां कालरात्रि, आठवें दिन मां महागौरी और नौवें दिन मां सिद्धिदात्री की पूजा की जाती है.

Share Now

\