Sawan Somvar 2022 Wishes in Hindi: भगवान शिव (Lord Shiva) की आराधना और उपासना के पावन मास सावन (Sawan Month) की शुरुआत हो चुकी है और 18 जुलाई 2022 को पहले सोमवार का व्रत रखा जाना है. वैसे तो सावन का पूरा महीना भगवान शिव को समर्पित है, लेकिन सावन मास (Sawan Maas) के सोमवार का विशेष महत्व बताया जाता है. ऐसे में भगवान शिव के तमाम भक्त सावन सोमवार (Sawan Somvar) का व्रत रखकर विधि-विधान से उनका पूजन करते हैं. कहा जाता है कि शिव जी की उपासना से भक्तों के जीवन से सारे कष्ट दूर होते हैं और उन्हें सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है. इस दिन शिवलिंग पर जल, गंगाजल, बिल्व पत्र, दूध, गंगाजल, धतूरा, पुष्प, पंचामृत इत्यादि अर्पित करने से भगवान शिव अति प्रसन्न होते हैं.
मान्यता है कि सावन सोमवार का व्रत रखकर भगवान शिव की पूजा और दान-पुण्य करने से 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन के समान फल प्राप्त होता है. धन-धान्य और सुख-समृद्धि प्रदान करने वाले इस व्रत की लोग एक-दूसरे को बधाई भी देते हैं. ऐसे में सावन के पहले सोमवार की आप भी इन हिंदी विशेज, वॉट्सऐप मैसेजेस, फेसबुक ग्रीटिंग्स, कोट्स के जरिए शुभकामनाएं दे सकते हैं.
1- विश्व का कण-कण शिव मय हो,
अब हर शक्ति का अवतार उठे,
जल, थल और अंबर से फिर,
बम-बम भोले की जय-जयकार उठे.
सावन सोमवार की शुभकामनाएं
2- शिव सत्य हैं, शिव अनंत हैं,
शिव अनादि हैं, शिव भगवंत हैं,
शिव ओंकार हैं, शिव ब्रह्म हैं,
शिव शक्ति हैं, शिव भक्ति हैं,
आओ भगवान शिव को नमन करें,
उनकी कृपा हम सब पर बनी रहे.
सावन सोमवार की शुभकामनाएं
3- शिव की बनी रहे आप पर छाया,
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया,
मिले आपको वो सब अपनी जिंदगी में,
जो कभी किसी ने भी न पाया.
सावन की हार्दिक शुभकामनाएं.
यह भी पढ़ें: Sawan 2022 Messages: सावन मास पर ये हिंदी विशेज WhatsApp Stickers और HD Wallpapers के जरिए भेजकर दें बधाई
4- ॐ में ही आस्था,
ॐ में ही विश्वास,
ॐ में ही सारा संसार,
ॐ से होती है अच्छे दिन की शुरुआत,
बोलो ॐ नम: शिवाय!
सावन सोमवार की शुभकामनाएं
5- सावन में मिले आपको,
शिव का आशीर्वाद,
शिव की भक्ति,
शिव सा साहस,
शिव सा त्याग,
शिव का साथ,
शिव सा तपोबल,
शिव जैसी शान.
सावन सोमवार की शुभकामनाएं
सावन का मास भगवान शिव को अतिप्रिय है और मान्यता है कि इस महीने भगवान भोलेनाथ अपने भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करने के लिए पृथ्वी पर उनके बीच आते हैं. सावन के पावन मास में तमाम शिवभक्त कांवड़ लेकर आते हैं और कांवड़ में भरे गंगाजल से भोलेनाथ का अभिषेक करते हैं. कहा जाता है कि सावन के महीने में भगवान शिव की आराधना करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और शिव जी की विशेष कृपा प्राप्त होती है.