Sawan Shivratri 2022: भगवान शिव (Lord Shiva) की उपासना का पावन महीना सावन (Sawan Maas) चल रहा है और तमाम भक्त भगवान शिव की भक्ति में सराबोर नजर आ रहे हैं. सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित है, इसलिए इस मास की शिवरात्रि (Shivratri) को अत्यंत शुभ माना जाता है. वैसे तो हर मास की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है, लेकिन सावन शिवरात्रि (Sawan Shivratri) के व्रत का खास महत्व बताया जाता है. भक्त सावन शिवरात्रि का व्रत रखकर भगवान शिव का विधि-विधान से पूजा करते हैं. ऐसे में लोगों के मन में यह दुविधा है कि इस साल सावन शिवरात्रि 26 जुलाई या 27 जुलाई को मनाई जाएगी? अगर आप भी सावन शिवरात्रि का व्रत रखना चाहते हैं तो हम आपको इसकी तिथि के साथ इससे जुड़ी महत्वपूर्ण बातों से रूबरू कराने जा रहे हैं.
कब है सावन शिवरात्रि?
इस साल सावन मास की शिवरात्रि 26 जुलाई को मनाई जाएगी. यह वार्षिक उत्सव सावन महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को पड़ेगी. चतुर्दशी तिथि 26 जुलाई 2022 को शाम 06:46 बजे से शुरू होकर 27 जुलाई 2022 को रात 09:11 बजे तक चलेगी. सावन शिवरात्रि 2022 के लिए निशिथ काल पूजा का समय 27 जुलाई की रात 12:15 बजे से 01:00 बजे तक है. यह भी पढ़ें: Sawan Shivratri 2022: कब है सावन शिवरात्रि का व्रत? जानें इसका महात्म्य, व्रत-पूजा के खास नियम, शुभ मुहूर्त एवं पूजा विधि!
देखें ट्वीट-
Sawan Shivratri 2022 Date and Time in India: Know Shubh Muhurat, Puja Vidhi and Significance of Masik Shivaratri of July Dedicated to Lord Shiva#Sawan2022 #SawanShivratri #LordShiva https://t.co/qCplBLnqCu
— LatestLY (@latestly) July 20, 2022
सावन शिवरात्रि का महत्व
हर महीने कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को लोग शिवरात्रि मनाते हैं. जहां साल भर में 12 शिवरात्रि होती हैं, तो वहीं इन शिवरात्रियों में कुछ बेहद महत्वपूर्ण होती हैं. महाशिवरात्रि इन उत्सवों में सबसे महत्वपूर्ण है, इसके बाद सावन शिवरात्रि है. चूंकि सावन का पूरा महीना भगवान शिव को समर्पित है, इसलिए भगवान शिव के भक्तों के लिए सावन शिवरात्रि का अत्यधिक महत्व है.
सावन शिवरात्रि को मनाने के लिए, उत्तर भारत के प्रसिद्ध काशी विश्वनाथ और बद्रीनाथ धाम जैसे शिव मंदिरों में विशेष पूजा और शिव दर्शन की व्यवस्था की जाती है. सावन के महीने में हजारों शिव भक्त शिव मंदिरों में जाते हैं और गंगाजल अभिषेक करते हैं. अगर आप सावन शिवरात्रि का व्रत रखना चाहते हैं तो इसका व्रत 26 जुलाई को किया जाएगा.