सावन 2018: आज है आखिरी सोमवार, इस तरह करें भगवान शिव की पूजा
सावन महीने का आखिरी सोमवार आज है ( Photo Credit: Wikimedia Commons )

नई दिल्ली. सावन के आखिरी सोमवार के अवसर पर सुबह से ही शिवमंदिरों के बाहर श्रद्घालुओं की लम्बी कतारें लगी हुई हैं. बड़ी संख्या में शिवभक्तों का तांता मंदिरों में जलाभिषेक करने के लिए लगा हुआ है. अपने आराध्य देव को प्रसन्न करने पहुंचे भक्त पूजा अर्चना कर रहे हैं. श्रावण शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि और सावन का आखिरी सोमवार का दिन है. आज पूरा दिन रवि योग रहेगा. माना जाता है इस योग में हर मनोकाना पूरी होती है.

सोमवार की पूजा विधि

सोमवार की सुबह उठने के बाद सबसे पहले स्नान करें और उसके बाद शिव मंदिर में जाकर शिवलिंग पर जल अर्पित करें. अगर घर से मंदिर दूर है तो घर में शिवलिंग या प्रतिमा स्थापित कर सकते हो. इसके बाद शिव मंत्र का 108 बार जाप करें. उसके बाद शिवलिंग पर चंदन, फूल, बिल्वपत्र और अक्षत अर्पण करें. यदि आप शिवलिंग का रुद्राभिषेक कर रहे हैं तो ऊं नम: शिवाय मंत्र का जाप करें.

यदि आप इस दिन व्रत रखते हैं तो फलाहार ग्रहण करें और शाम के वक्त पूजा करते हुए आरती करें. इस विशेष दिन गरीबों को भोजन या दान करना करें और उसके व्रत का पारायण करें. माना जाता है कि भगवान शिव अपने नाम की तरह भोले हैं. वे सदा अपने भक्तों पर अपनी कृपा बरसाते हैं.

इस मंत्र का करें जाप

'ध्यायेन्नित्यंमहेशं रजतगिरिनिभं चारुचंद्रावतंसं रत्नाकल्पोज्ज्वलांग परशुमृगवराभीतिहस्तं प्रसन्नम्‌।

पद्मासीनं समंतात्स्तुतममरगणैर्व्याघ्रकृत्तिं वसानं विश्वाद्यं विश्ववंद्यं निखिलभयहरं पंचवक्त्रं त्रिनेत्रम्‌॥