सचिन तेंदुलकर ने Eco-Friendly तरीके से किया गणपति बप्पा का विसर्जन, लोगों से की पर्यावरण स्वच्छ रखने की गुजारिश
मास्टर ब्लास्टर ने ट्वीटर पर एक वीडियो जारी करते हुए जल प्रदुषण को लेकर गहरी चिंता जताई. वीडियो में मास्टर ब्लास्टर घर पर ही एक बाल्टी में गणपति विसर्जन करते नजर आ रहें हैं.
मुंबई: महाराष्ट्र के साथ-साथ पूरे देश में गणपति उत्सव की धूम है. देश की आम जनता के साथ-साथ सेलेब्रिटीज भी गणपति बाप्पा की भक्ति में सराबोर नजर आ रहे हैं. गणेश उत्सव के दौरान सबसे अधिक उठने वाला मुद्दा इससे होने वाले प्रदुषण का है. विसर्जन के दौरान तालाबों और समुद्र में मूर्तियों आदि से होने वाले जल प्रदुषण को लेकर लोग निश्चित ही पहले के मुकाबले सचेत हो रहे हैं.
सेलिब्रिटीज इस संदेश को लोगों तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाते हैं. इसी कड़ी में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने अपनी चिंता जाहिर करते हुए इस साल खुद एक अलग तरीका गणपति विसर्जन के लिए अपनाया.
मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर मुंबई से ही आते हैं. मुंबई में गणपति उत्सव की सबसे ज्यादा धूम रहती है और यहां आम लोगों के साथ सेलिब्रिटी भी इसमें शिरकत करते हैं. मास्टर ब्लास्टर ने ट्वीटर पर एक वीडियो जारी करते हुए जल प्रदुषण को लेकर गहरी चिंता जताई. वीडियो में मास्टर ब्लास्टर घर पर ही एक बाल्टी में गणपति विसर्जन करते नजर आ रहें हैं.
उन्होंने अपने 2 मिनट के वीडियो में कहा "इस साल जब मैं मरीन ड्राइव पर गाड़ी चला रहा था तो मैंने देखा कि जो भी सामान हम समुद्र में डालते हैं वो सब सामान समुद्र ने लाकर धरती पर छोड़ दिया. यह बात मुझे पसंद नही आई. कहीं न कहीं तो चुभी. उस समय मेरे दिल में खयाल आया कि इस साल गणेश जी का विसर्जन हम घर में ही करेंगे. जिसके बारे में मैंने घर में मेरी मां और पंडित जी से इसका जिक्र किया. और उनकी हामी के बाद मैंने गणपति विसर्जन घर पर ही किया. तेंदुलकर ने लोगों से गुजारिश करते हुए कहा कि यह पर्यावरण की दृष्टी से अनुकूल है कि हम गणपति मूर्ती का विसर्जन घर पर ही करें."