Rose Day 2025 Wishes in Hindi: नए साल के दूसरे महीने यानी फरवरी (February) को प्यार का महीना कहा जाता है, तभी तो इसकी शुरुआत होते ही फिजाओं में प्यार की खूशबू फैलने लगती है. प्यार में डूबे हर कपल को मंथ ऑफ लव (Month of Love) यानी फरवरी महीने का बेसब्री से इंतजार रहता है. फरवरी महीने की शुरुआत के साथ ही दुनिया भर के प्रेमी जोड़े वैलेंटाइन वीक (Valentine's Week) के हर दिन को खास बनाने की तैयारियों में जुट जाते हैं. वैलेंटाइन वीक की शुरुआत 7 फरवरी को रोज डे (Rose Day) के साथ होती है, जबकि 14 फरवरी को वैलेंटाइन डे (Valentine's Day) के साथ प्यार का यह सप्ताह समाप्त होता है. वैलेंटाइन वीक के पहले दिन यानी रोज डे पर लोग अपने प्रेमी-प्रेमिका, प्रियजनों और दोस्तों को गुलाब के फूल देकर इस दिन को सेलिब्रेट करते हैं.
रोज डे पर लोग गुलाब के फूलों का गुलदस्ता उपहार स्वरूप देकर अपने दिल की भावनाओं का इजहार अपने प्रिय के सामने करते हैं. गुलाब के फूलों के अलावा कई लोग गिफ्ट्स और सरप्राइज के साथ-साथ रोमांटिक शुभकामना संदेशों को भी प्रिय के साथ शेयर करते हैं. ऐसे में आप भी इस खास अवसर पर इन रोमांटिक हिंदी विशेज, वॉट्सऐप मैसेजेस, शायरी, फेसबुक ग्रीटिंग्स के जरिए रोज डे की शुभकामनाएं दे सकते हैं.





हमेशा से ही गुलाब के फूलों को प्यार की निशानी के तौर पर देखा जाता रहा है, जिसे उपहार स्वरूप देकर अपनी भावनाओं को इजहार किया जाता है. प्यार करने वाले अपने प्रेमी या प्रेमिका को रिझाने के लिए लाल गुलाब का सहारा लेते हैं. कहा जाता है कि मुगल बेगम नूरजहां को लाल गुलाब के फूल काफी पसंद थे, इसलिए उनके शौहर उन्हें खुश करने के लिए रोजाना कई टन गुलाब के फूल भिजवाया करते थे. वहीं दूसरी तरफ कहा जाता है कि महारानी विक्टोरिया के काल में लोगों ने एक-दूसरे को इंप्रेस करने के लिए गुलाब के फूल देने की शुरुआत की थी और धीरे-धीरे यह प्रचलन काफी लोकप्रिय हो गया.













QuickLY