Republic Day 2020 Wishes: गणतंत्र दिवस पर WhatsApp Stickers, Facebook Greetings और SMS के जरिए ये मैसेजेस भेजकर दें शुभकामनाएं
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं, (फोटो क्रेडिट्स : फाइल फोटो)

Republic Day 2020 Wishes: गणतंत्र दिवस (Republic Day) पर भारत में नेशनल अवकाश होता है, इस दिन हर साल 26 जनवरी को मनाया जाता है. इस भारत के संविधान की वर्षगांठ और 26 जनवरी 1950 को ब्रिटिश सरकार से रिहा होकर एक इंडिपेंडेंट देश बनने के रूप में मनाया जाता है. 15 अगस्त 1947 को ब्रिटिश शासन से आजादी मिलने के बाद, भारत के संविधान को 26 जनवरी 1950 तक लागू होने के पहले तक भारत का नेतृत्व किंग जॉर्ज VI के हाथों में था. 26 जनवरी के दिन भारत को एक लोकतांत्रिक गणराज्य राष्ट्र के रूप में घोषित किया गया था.

जिसके बाद डॉ. राजेंद्र प्रसाद को भारत के पहले राष्ट्रपति के रूप में चुना गया था. पूरे भारत में गणतंत्र दिवस बड़े गर्व और उत्साह के साथ मनाया जाता है. हर साल इस दिन नई दिल्ली में भव्य परेड आयोजित की जाती है. परेड रायसीना हिल (Raisina Hill) से शुरू होकर राष्ट्रपति भवन (राष्ट्रपति पैलेस), राजपथ (Rajpath), इंडिया गेट (India Gate) और लाल किले तक जाती है. इस परेड में सेना, वायु सेना और नौसेना की अलग-अलग रेजिमेंटें अपनी कलाबाजियों और आधिकारिक सजावट के साथ भाग लेती हैं. भारत के राष्ट्रपति राष्ट्र को सलाम करते हैं और संबोधित करते हैं. इस दिन स्कूल और सोसायटी में तरह तरह के देश भक्ति प्रोग्राम आयोजित किए जाते हैं, देश की शान में भाषण दिए जाते हैं. गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारत माता के लिए शहीद हुए लोगों को याद किया जाता है और उन्हें सम्मनित किया जाता है. 26 जनवरी को लोग एक दूसरे को देश की शान में मैसेज भेजकर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हैं. इस दिन अगर आप भी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को गणतंत्र दिवस की शुभाकामनाएं देना चाहते हैं तो नीचे दिए गए मैसेज भेजकर दे सकते हैं.

गणतंत्र दिवस के दिन आओ,

दिल से ये बात स्वीकार करें.

अपना जी जान लगाकर

हम भारत देश से प्यार करें.

गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!

गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं , (फोटो क्रेडिट्स : फाइल फोटो )

सभी भारतवासियों को

गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!

गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं , (फोटो क्रेडिट्स : फाइल फोटो )

मेरी दुआ है न लगे मेरे देश को किसी की नजर,

महकता रहे यूं ही फूलों की तरह हर पल

गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!

गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं , (फोटो क्रेडिट्स : फाइल फोटो )

खाक हो जाए ऐसा जीवन

जो देश के काम न आ पाए

आने दो जितने भी वार आएं

आकर आज हमें जरा आजमाएं

हैप्पी रिपब्लिक डे!

हैप्पी रिपब्लिक डे , (फोटो क्रेडिट्स : फाइल फोटो )

अनेकता में एकता ही इस देश की शान है,

इसीलिए मेरा भारत महान है

गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं!

गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं , (फोटो क्रेडिट्स : फाइल फोटो )

26 जनवरी के दिन भारतीय गर्व से अपना तिरंगा झंडा फहराते हैं, "वंदे मातरम" और "जन गण मन" देशभक्ति गीत गाते हैं और उन सभी स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देते हैं, जिन्होंने भारत के लिए आजादी हासिल करने के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया.