Ramzan Mubarak 2023 Greetings: रमजान पर ये WhatsApp Stickers, GIF Images और Wallpapers शेयर कर दें पाक महीने की मुबारकबाद
Ramzan Mubarak 2023 (Photo Credit- File Image)

Ramzan Mubarak 2023: हर साल, रमज़ान (Ramadan), जिसे रमज़ान (Ramzan) के नाम से भी जाना जाता है, इस्लामिक कैलेंडर का नौवां महीना है, जिसे मुसलमानों द्वारा बहुत धूमधाम और भव्यता के साथ मनाया जाता है. इस्लामिक आस्था के लोग इस महीने के दौरान सांसारिक सुखों, फिजूलखर्ची को छोड़ देते हैं. वे अपने दोस्तों और परिवार के साथ रोजा रखते हैं. इस दौरान लोग सुबह जल्दी उठकर सहरी खाते हैं. फिर सूर्यास्त तक वे कुछ भी खाते-पीते नहीं हैं. वे खजूर खाकर और पानी पीकर अपना रोज़ा तोड़ते हैं. इस रस्म के बाद इफ्तार होता है, एक ऐसा भोजन जिसमें सभी प्रकार के व्यंजन शामिल होते हैं. यह भी पढ़ें: Ramzan Mubarak 2023 Wishes: रमजान पर विश करने के लिए शेयर करें ये WhatsApp Messages, GIF Greetings और Quotes

रमजान के महीने को इस्लामी हिजरी (चंद्र) कैलेंडर का सबसे पाक महीना माना जाता है. इस महान महीने के दौरान महादूत गेब्रियल स्वर्ग से उतरे और पैगंबर मुहम्मद को संदेश प्रकट किया. रमजान के महीने के दौरान, मुसलमानों को रोज़ा के माध्यम से ईश्वर के प्रति अपने आध्यात्मिक और शारीरिक समर्पण के स्तर को ऊपर उठाना आवश्यक है; कहने का मतलब यह है कि मुसलमानों को भोर होने से लेकर सूर्यास्त तक खाने, पीने, धूम्रपान और पति-पत्नी की अंतरंगता से दूर रहना चाहिए. इस साल भारत में रमजान बुधवार, 22 मार्च, 2023 को मक्का में चांद दिखने के बाद शुरू होने की उम्मीद है. ऐसे में अपने करीबियों और प्रियजनों को शुभकामनाएं देने के लिए हम आपके लिए ले आए हैं, कुछ लेटेस्ट चांद मुबारक मैसेजेस. जिन्हें आप अपने प्रियजनों को भेजकर रमजान के चांद की बधाई दे सकते हैं.

1- ऐ चांद उनको मेरा पैगाम कहना,

खुशी का दिन और हंसी की हर शाम कहना,

जब वो देखे बाहर आकर तो उनको,

मेरी तरफ से मुबारक हो रमजान कहना.

रमजान मुबारक!

Ramzan Mubarak 2023 (Photo Credit- File Image)

2- गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,

सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है,

मुबारक हो आपको रमजान का महीना,

ये पैगाम हमने सिर्फ आपको भेजा है.

रमजान मुबारक!

Ramzan Mubarak 2023 (Photo Credit- File Image)

3- चांद से रोशन हो रमजान तुम्हारा,

इबादत से भरा हो रोजा तुम्हारा,

हर रोजा और नमाज कबूल हो तुम्हारी,

बस यही अल्लाह से है दुआ हमारी.

रमजान मुबारक!

Ramzan Mubarak 2023 (Photo Credit- File Image)

4- आसमान पे नया चांद है आया,

सारा आलम है खुशी से जगमगाया,

हो रही है सहर-ओ-इफ्तार की तैयारी,

सज रही है दुआओं की सवारी,

पूरे हों आपके दिल के हर अरमान,

मुबारक हो आप सबको प्यारा रमजान.

रमजान मुबारक!

Ramzan Mubarak 2023 (Photo Credit- File Image)

5- रमजान आया है, रमजान आया है,

रहमतों का, बरकतों का महीना आया है,

लूट लो नेकियां, जितना लूट सकते हो,

पूरे एक साल में, ये ऑफर का महीना आया है.

रमजान मुबारक!

Ramzan Mubarak 2023 (Photo Credit- File Image)

रमज़ान के दौरान मुसलमान सूर्योदय से पहले उठते हैं, स्नान करते हैं और फिर कुछ खाते हैं. उनके द्वारा खाए जाने वाले भोजन को सहरी कहा जाता है, और इसमें खजूर, दूध और अन्य जैसे खाद्य पदार्थ शामिल होते हैं, जो उन्हें पूरे दिन उपवास रखने में मदद करते हैं. दिन में रोज़े के दौरान वे पानी भी नहीं पी सकते हैं. इस शाम के खाने को इफ्तार कहा जाता है.