Ramzan Mubarak 2021 Messages: माह-ए-रमजान (Ramadan) को इस्लाम धर्म में सबसे पाक महीना माना जाता है. रमजान (Ramzan) को अल्लाह की इबादत के साथ-साथ रहमतों और बरकतों वाला महीना माना जाता है. इस महीने दुनिया भर के मुसलमान रोजा रखते हैं और अपना ज्यादा से ज्यादा समय अल्लाह की इबादत में बिताते हैं. रमजान इस्लामिक कैलेंडर का नौवां महीना है, जिसे अरबी में माह-ए-सियाम भी कहा जाता है. इस्लामिक चंद्र कैलेंडर के अनुसार, चांद के दीदार के बाद ही रमजान (Ramadan) की तारीख निर्धारित होती है. जिस दिन चांद का दीदार होता है, उसके अगले दिन से रमजान महीने की शुरुआत हो जाती है. भारत में रमजान का महीना 14 अप्रैल से शुरू हो सकता है, लेकिन यह चांद पर निर्भर करता है.
रमजान महीने की शुरुआत चांद का दीदार करने के बाद होती है और चांद का दीदार होते ही लोग एक-दूसरे को रमजान मुबारक कहने लगते हैं. आप भी चांद नजर आने के बाद इन शानदार मैसेजेस, कोट्स, वॉट्सऐप स्टिकर्स, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, विशेज और फोटो विशेज को अपने दोस्तों-रिश्तेदारों और करीबियों के साथ शेयर करके उन्हें रमजान मुबारक कह सकते हैं.
1- ऐ माह-ए-रमजान आहिस्ता चल,
अभी काफी कर्ज चुकाना है,
अल्लाह को करना है राजी और गुनाहों को मिटाना है,
ख्वाबों को लिखना है और रब को मनाना है.
रमजान मुबारक!
2- आसमान पे नया चांद है आया,
सारा आलम खुशी से जगमगाया,
हो रही है सहर-ओ-इफ्तार की तैयारी,
सज रही है दुआओं की सवारी,
पूरे हो आपके दिल के हर अरमान,
मुबारक हो आप सब को प्यारा रमजान.
रमजान मुबारक!
3- आज के दिन क्या घटा छाई है,
चारों ओर खुशियों की फिजा छाई है,
हर कोई कर रहा है सजदा खुदा को,
तुम भी कर लो रमजान का महीना है.
रमजान मुबारक!
4- किसी का ईमान कभी रोशन ना होता,
अगर आगोश में मुसलमान के कुरान ना होता,
दुनिया ना समझ पाती कभी भूख और प्यास की कीमत,
अगर 12 महीनों मे 1 रमजान न होता.
रमजान मुबारक!
5- गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको रमाजान का महीना,
ये पैगाम हमने सिर्फ आपको भेजा है.
रमजान मुबारक!
गौरतलब है कि रमजान के पाक महीने में दुनिया भर के मुसलमान रोजा रखते हैं और अल्लाह की इबादत करते हैं. रोजे की शुरुआत सूर्योदय से पहले सुबह की सेहरी के साथ होती है, जबकि सूर्यास्त के बाद इफ्तारी के साथ रोजा खोला जाता है. मुस्लिम भाई रमजान के महीने में 29 या 30 दिनों तक रोजा रखते हैं और पांच वक्त की नमाज अदा करते हैं, फिर इस महीने के आखिर में चांद का दीदार करने के बाद ईद का त्योहार मनाया जाता है.